मुख्यपृष्ठसमाचारवीडियो कॉल कर प्रेमी युगल ने खाया जहर...दोनों की मौत...करना चाहते थे...

वीडियो कॉल कर प्रेमी युगल ने खाया जहर…दोनों की मौत…करना चाहते थे शादी

उमेश गुप्ता / वाराणसी

वाराणसी के चेलापुर थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल एक-दूजे के नहीं हो सके, तो उन्होंने वीडियो कॉल कर जहर खा लिया। इस घटना में दोनों की बारी-बारी से मौत हो गई। प्रेमी युगल अलग-अलग गांव के थे और दोनों के धर्म भी अलग थे। इसलिए परिवारवाले उनकी शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे। दोनों की मौत की खबर मिलते ही शुक्रवार की सुबह दोनों गावों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। घटनास्थल की जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। धर्म की दीवार ने एक-दूसरे को एक नहीं होने दिया, लेकिन उनकी मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। मृत युवक ऑटो चालक था।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमिका 19 व प्रेमी 21 वर्ष  के थे। दोनों करीब डेढ़ साल से एक दूसरे से प्यार करते थे। समय-समय पर दोनों मिलते रहे और बराबर मोबाइल फोन से एक-दूसरे से बातें करते थे। धीरे-धीरे लोग दोनों के प्रेम संबंध के बारे में जानने लगे। परिवारवालों को पता चला तो उन्होंने शादी से इनकार कर दिया, फिर भी दोनों ने अपने-अपने परिवारों को राजी करने की कोशिश की, मगर बात नहीं बनी।

पहले प्रेमी की हुई मौत और बाद में प्रेमिका ने तोड़ा दम

परिवारवालों को मनाने की हर उम्मीद बेकार गई तो दोनों निराश हो गए। इसके बाद दोनों ने अपना जीवन समाप्त करने का फैसला कर दिया। बताया जाता है कि गुरुवार की रात दोनों ने वीडियो काल पर बातें कीं। इसके बाद कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी गए। कुछ देर के बाद जब दोनों की अपने-अपने घर में हालत बिगड़ी तो परिवारवाले पहुंचे, तब पता चला कि उन्होंने जहरीला पदार्थ पी लिया है तो परेशान हो गए। आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इसके बाद चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय प्रेमी ने दम तोड़ दिया, जबकि प्रेमिका को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। यहां उसकी भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले दोनों घटनास्थलों की जांच की। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रेम संबंध का मामला था। दोनों ने वीडियो कॉल करके जहर खाया, जिससे उनकी मौत हो गई।

अन्य समाचार