पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पंजाब ने २६२ रन का ऐतिहासिक स्कोर चेज किया। इस जीत में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और भारतीय युवा खिलाड़ी शशांक सिंह का अहम रोल रहा। शशांक ने अपनी टीम को जीत दिलाकर कोलकाता को उनके मालिक शाहरुख खान के अंदाज में शुक्रिया कहा। दरअसल, शशांक सिंह ने २८ गेंदों में ६८ रन की धुआंधार पारी खेली। इस पारी में २ चौके और ८ छक्के लगाए। इस जीत के बाद पंजाब किंग्स ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में शशांक सिंह अपनी बांहें खोलकर शाहरुख खान की तरह पोज देते हैं। वह पोज देते हुए कहते हैं, ‘थैंक्यू इडन गार्डन।’ वीडियो के कैप्शन में भी पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान का लोकप्रिय डायलॉग लिखा है। उन्होंने किंग खान के कक..ककक..किरण की जगह शश..शशशा..शशांक लिखा है। वैसे टीम की जीत से कप्तान सैम करन बहुत खुश थे। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘बहुत सुखद। बहुत महत्वपूर्ण जीत, क्रिकेट बेसबॉल में बदल गया है, है ना? हम दो अंकों से खुश हैं।’ उन्होंने कहा कि बतौर टीम हमारे कुछ हफ्ते मुश्किल रहे। स्कोर को भूल जाइए, हम इस जीत के हकदार थे।