घटना की तस्वीर हुई वायरल
सामना संवाददाता / भोपाल
मध्य प्रदेश में नेता से लेकर अधिकारी सभी चुनाव में व्यस्त हैं। स्वास्थ्य महकमा की सुध लेने वाला कोई नहीं है। यही कारण है कि यहां से ऐसी घटना सामने आई है, जिससे मानवता भी शर्मसार हो गई। श्योपुर क्षेत्र में एक महिला के शव को पोस्टमार्टम केंद्र तक ले जाने के लिए जब शव वाहन नहीं मिला तो शव को कचरा ढोनेवाली गाड़ी में लादकर उसे ले जाया गया। जिसके बाद से मोहन यादव सरकार पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई। इस मामले की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
क्या था मामला?
बताया जाता है कि श्योपुर में विजयपुर कस्बे की क्वारी नदी में एक विवाहित महिला की डूबने से मौत हो गई। इसके बाद जब शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाना था, तो मौके पर शव वाहन नहीं मिला। इस पर महिला के शव को नगर परिषद के कचरा वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। इस मामले की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
सवालों के घेरे में नगर परिषद
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद ने अब तक एक अदद शव वाहन की व्यवस्था नहीं की। शव को कचरा ढोने वाले वाहन में रखकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाता है। इस तरह शवों की दुर्गति होती है। यह शर्मसार करने वाली बात है।
लोगों ने व्यवस्था पर उठाया सवाल
इस वाकिए के बाद से सवाल खड़े हो रहे हैं कि शवों को क्या इसी तरह से कचरा ढोने वाले वाहनों से भिजवाकर मानवता को शर्मसार किया जाता रहेगा या फिर ऐसा काम करने वालों पर कोई एक्शन लिया जाएगा। इस बारे में विजयपुर अनुभाग के एसडीएम बीएस श्रीवास्तव का कहना है कि अगर शव कचरे वाले वाहन में लाया गया है, यह गलत बात है, वे जांच कराएंगे।