सामना संवाददाता / मुंबई
धारावी पुनर्विकास परियोजना (डीआरपी) के लिए रेलवे के बाद अब सायन (ईस्ट) के दो बस डिपो की जमीन सौंपने का निर्देश कथित रूप से दिया गया है। जिन दो डिपो को धारावी पुनर्विकास के लिए अडानी को देने का निर्णय लिया है उसमें धारावी और कालाकिला डिपो की जमीन का समावेश है। इस जमीन की एवज में प्रस्तावित पैकेज के रूप में बेस्ट ५० करोड़ रुपए दिए जाएंगे। डीआरपी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डिपो में परिवहन प्रभाग भवन और स्टाफ क्वार्टर के बड़े जीर्णोद्वार और साइट पर बसों के लिए ५६ प्रतिशत अधिक पार्किंग बनाने के लिए दिया जा रहा है। डीआरपी के प्रतिनिधियों ने इस परियोजना के लिए दोनों डिपो को अपने कब्जे में लेने के लिए बेस्ट से संपर्क किया था। डीआरपी अडानी ग्रुप और राज्य सरकार का एक संयुक्त उद्यम है। शुक्रवार को इस योजना का कड़ा विरोध करते हुए सबसे बड़ी कर्मचारी यूनियन बेस्ट वर्कर्स यूनियन ने इस मुद्दे पर विरोध की धमकी दी है।
यूनियन के नेता शशांक राव ने कहा कि ‘बस सेवा मुंबई के लोगों के लिए है। वास्तव में हमें रोजाना होने वाली भीड़ को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अधिक डिपो और बसों की आवश्यकता है। ऐसे में, यदि आप दो डिपो अडानी को दे रहे हैं, तो इससे सार्वजनिक परिवहन सेवा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।’ डीआरपी के सूत्रों ने कहा कि डिपो के लिए मास्टरप्लान को अंतिम रूप दिया जा रहा है, और यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि इसमें झोपड़पट्टीवासियों के पुनर्वास के लिए इमारतें होंगी या कॉमर्शियल परिसर होगा जो वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, दुकानों को समायोजित करेगा या किसी अन्य उपयोग के लिए रखा जाएगा।
बसों के लिए पार्किंग का वादा
एक बेस्ट अधिकारी ने कहा कि बसों के लिए बनाए गए प्रस्तावित नए पार्किंग स्थल बहुमंजिला हो सकते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें मौजूदा ३०० बसों के स्थान पर ४६९ बसों के लिए पार्किंग का वादा किया गया है। हालांकि, हमारी मुख्य चुनौती मौजूदा बसों को पार्क करने के लिए वैकल्पिक स्थान ढूंढना है हालांकि अनिक डिपो ऐसा ही एक विकल्प था, लेकिन शुक्रवार तक कोई वैकल्पिक स्थान को अंतिम रूप नहीं दिया गया था।
डिपो को निजी एजेंसियों को देना है गलत
धारावी और कलकिला डिपो में, डेवलपर ने आश्वासन दिया कि यह एक ‘आधुनिक डिपो’ होगा जिसमें विशाल कार्यालय स्थान, अधिक सुविधाएं, अधिक रहने योग्य क्षेत्र (मौजूदा १८० वर्ग फीट से बढ़ाकर ४१० वर्ग फीट प्रति टेनामेंट) के साथ एक नया स्टाफ क्वार्टर होगा और भूमि मालिक को कुछ अन्य लाभ दिए जाएंगे, जो इस मामले में बेस्ट है। ‘आपली बेस्ट आपल्यासाठीr’ के कार्यकर्ता रूपेश शेलटकर ने आशंका जताई कि बेस्ट पुनर्विकास के नाम पर अन्य डिपो अन्य निजी एजेंसियों को दिए जा सकते है।