सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस को फोड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सार्वजनिक रूप से इन सबके लिए अपनी भागीदारी स्वीकार कर ली थी। इस संबंध में देवेंद्र फडणवीस ने भी सांकेतिक बयान दिया था। इसी में लोकसभा चुनाव के बीच उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीति करनी नहीं आती। इस पर तंज कसते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने कहा, ‘झूठ बोलने की प्रतियोगिता’ में देवेंद्र फडणवीस को गोल्ड मेडल जरूर मिलेगा।’
उल्लेखनीय है कि जिस तरह लोकसभा चुनाव का माहौल गरमाते जा रहा है, उसी तरह ही राजनीतिक नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलने लगा है। इसी क्रम में एक चुनावी सभा में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि मैं कोई राजनेता नहीं हूं, इसलिए मुझे राजनीति में छक्के-पंजे करना नहीं आता है। उन्होंने यह भी बयान दिया था कि जो मुझसे विश्वासघात करता है, ईश्वर उसका सत्यानाश कर देता है। उसी को आधार बनाते हुए राकांपा (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने फडणवीस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ईश्वर का आशीर्वाद किस पर है, ये चार जून को स्पष्ट हो जाएगा।