मुख्यपृष्ठनए समाचारगुजरात गैस पाइप लाइन फटने से नालासोपारा मे लगी भीषण आग ,...

गुजरात गैस पाइप लाइन फटने से नालासोपारा मे लगी भीषण आग , 7 जख्मी, 3 लोगों की हालात गंभीर

राधेश्याम सिंह

वसई। नालासोपारा-पूर्व के आचोले रोड स्थित गुजरात गैस पाइप लाइन फट जाने से एक होटल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी भयानक थी कि, होटल पूरी तरह जलकर खाक हो गयी और चाराें तरफ अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 7 लोग जख्मी बताए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, नालासोपारा-पूर्व के आचोले रोड स्थित वसई-विरार शहर महानगरपालिका के माध्यम से ठेकेदार द्वारा गटर का काम कर रहा है, जो पिछले कई दिनों से उपरोक्त कार्य चल रहा है। लोगों का आरोप यह कि, ठेकेदार द्वारा कार्य धीमी गति से कर रहा है। मंगलवार (30 अप्रैल) को गटर की मरम्मत का काम चल रहा था, तभी अचानक गुजरात गैस पाइप लाइन फट गई और आग लग गई।देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर ली और आग द्वारका होटल को अपनी चपेट में ले लिया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में लोगों ने वसई विरार शहर महानगरपालिका अग्निशमन विभाग को सूचित किया, सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन गाड़ी पहुंची, आग इतनी भयानक लगी थी कि, मनपा को घटनास्थल पर फायर की कई गाड़ियों को मंगवानी पड़ी। घंटों मेहनत के बाद आखिरकार अग्निशमन जवानों ने आग पर काबू पा लिया। आग की चपेट में होटल के 7 लोग जख्मी हो गए। जिसमे चंद्रा- 46 वर्ष (2) राजा शाह- 27 वर्ष(3) सुंदर शेट्टी- 62 वर्ष (4)गोपाल यशबंगरा- 70 वर्ष ) को आईएएसआईएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और 3 लोग (सुनील जाधव -30 वर्ष, शिव पासवान -21 वर्ष और इसराइल शेख -28 वर्ष) को मनपा के (तुलिंज) हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की माने तो 7 में से 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी है। उपरोक्त घटनास्थल पर मनपा के अतिरिक्त आयुक्त रमेश मनाले, चीफ फायर अधिकारी दिलीप पालव, आचोले पुलिस स्टेशन के पीएआई बालासाहेब पवार, सहायक आयुक्त गिल्सन घोंसालिवस, पूर्व सभापति नीलेश देशमुख, अतुल सालुंखे, मनोज बारोट,अभय कक्कड़, शशिकांत दुबे, प्रदीप विजय मिश्र व अमित दुबे सहित पुलिस टीम उपस्थित थी। वहीं मनपा अतिरिक्त आयुक्त रमेश मनाले हॉस्पिटल में पहुँच कर जख्मी लोगों का हालचाल लिया।

अन्य समाचार