मुख्यपृष्ठनए समाचारहमारे हाथ की `मशाल' विरोधियों को करेगी भस्म! ... संजोग वाघेरे पाटील...

हमारे हाथ की `मशाल’ विरोधियों को करेगी भस्म! … संजोग वाघेरे पाटील का विश्वास  

 पनवेल, उरण सहित मावल में मतदाताओं का मिल रहा अपार समर्थन   
 महाविकास आघाड़ी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में जोश

नागमणि पांडेय / नई मुंबई
हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के विचारों को अपना ध्येय मानने वाले कट्टर शिवसैनिक संजोग वाघेरे पाटील को शिवसैनिकों की मांग पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की ओर से मावल लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है। इस क्षेत्र में मराठी भाषी के साथ ही हिंदी और दक्षिण भारतीयों की संख्या अधिक है। यहां से वे शिवसेना के अनंत गीते सांसद रह चुके हैं। इस सीट पर कई बार शिवसेना के उम्मीदवार चुने गए है, लेकिन कुछ समय पहले कुछ लोग गद्दारी करते हुए शिंदे गुट से मिल गए। इससे यहां की जनता में काफी नाराजगी है। लोग शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के साथ खड़े हैं।
इस क्षेत्र में विकास दौरे के दौरान संजोग वाघेरे पाटील ने कहा कि अगर आपको कोई युद्ध जीतना है तो आपके हाथ में कौन-सा हथियार है? अपनी ताकत को पहचानना होगा और उस युद्ध में उतरना होगा। हमारे पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने हमारे हाथों में `मशाल’ रूपी हथियार दिया है। स्वाभिमान, निष्ठा और क्रांति की प्रतीक यह `मशाल’ विरोधियों को भस्म किए बिना नहीं रहेगी। मावल लोकसभा क्षेत्र के शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष और महाविकास आघाड़ी के आधिकारिक उम्मीदवार संजोग वाघेरे पाटील पनवेल, उरण विधानसभा में दौरा व बैठकें कर रहे हैं। गांव में उनका हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया जा रहा है। इस दौरान आयोजित बैठक में वे बोल रहे थे। इस यात्रा में उनके साथ शेतकरी कामगार पक्ष के पूर्व विधायक बलराम पाटील, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के जिलाप्रमुख शिरीष घरत, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष प्रतिनिधि आर. सी. घरत, कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेंद्र घरत, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेमराज म्हात्रे, पूर्व जिला परिषद सदस्य विलास फड़के, शिवसेना उपजिला प्रमुख रामदास पाटील, पनवेल तालुका संपर्क प्रमुख योगेश टंडेल, तालुका अध्यक्ष विश्वास पेटकर के साथ महाविकास आघाड़ी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्रचार सभाओं की शुरुआत पनवेल विधानसभा क्षेत्र के चिपले गांव से की गई। भोकरपाड़ा, बोनशेट, विहघर, नेरे, वाजे, शिवनसाई, डुंडारे, चिंचवली, रिटघर, धामनी, धोडानी, अंबिवली, वांगानी, पाली, मोहो, शिवकर, उसरली, विचुंबे, देवद में महिलाओं ने उम्मीदवार संजोग वाघेरे पाटील का जयकारों और उत्साह के साथ स्वागत किया।

किसानों और भूमिपुत्रों को न्याय दिलाकर रहेंगे – संजोग वाघेरे
इस अवसर पर उम्मीदवार संजोग वाघेरे पाटील ने कहा कि नैना प्रोजेक्ट, बहुउद्देशीय कॉरिडोर, मुंबई एनर्जी मार्ग के भूमि अधिग्रहण मुद्दों पर स्थानीय जमीन मालिक और किसान अपना असंतोष व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे किसानों और भूमिपुत्रों को न्याय दिलाने की भूमिका निभाकर इस क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे।

अन्य समाचार