मुख्यपृष्ठनए समाचारयात्रियों की सुरक्षा पर उठा सवाल ...३ दिन में २ बार डिरेल...

यात्रियों की सुरक्षा पर उठा सवाल …३ दिन में २ बार डिरेल हुई लोकल

सीएसएमटी-वडाला हार्बर ट्रेन सेवा हुई प्रभावित
सामना संवाददाता / मुंबई
मध्य रेलवे में डिरेलमेंट होना जैसे आम बात हो गई है। बीते सोमवार को भी यात्रियों से भरी लोकल के २ डिब्बे ट्रैक से नीचे उतर गए थे। कल फिर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के प्लेटफॉर्म नंबर दो के पास रेलवे रेक के पटरी से उतरने की घटना दूसरी बार हुई, जिससे सीएसएमटी और वडाला के बीच हार्बर लाइन उपनगरीय सेवाएं बाधित हो गर्इं। यह घटना बुधवार शाम करीब ४:१५ बजे हुई, जिसमें लोकल ट्रेन का खाली रेक शामिल था। मध्य रेलवे (सीआर) के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को लोकल ट्रेन के रेक पटरी से उतरने की घटना के बाद सीएसएमटी के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर तेजी से मरम्मत का काम शुरू किया गया। हालांकि, सुधार के प्रयासों के बावजूद, उसी स्थान पर खाली लोकल ट्रेन के साथ ट्रायल रन के दौरान एक और रेक के पटरी से उतरने की घटना हुई।

अन्य समाचार