मुख्यपृष्ठग्लैमरबजने वाली है शहनाई 

बजने वाली है शहनाई 

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और बिग बॉस फेम एक्टर कुशाल टंडन को सोनी टीवी के सीरियल ‘बरसातें मौसम प्यार का’ में एक साथ देखा गया था। दोनों के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई। हालांकि, शो के दौरान सिर्फ ऑनस्क्रीन ही नहीं दोनों की ऑफ स्क्रीन बॉन्डिंग को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके मुताबिक शिवांगी और कुशाल दोनों अपने रिश्ते को एक कदम और आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। सीरियल के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था और दोनों एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस भी हैं। जल्द ही दोनों की सगाई हो सकती है। लेकिन अपने रिश्ते को वे दोनों फिलहाल मीडिया की नजरों से दूर रखना चाहते हैं। जब सही समय आएगा, तब सोशल मीडिया पर वो अपने ‘कपल’ होने की घोषणा करेंगे।

अन्य समाचार