मुख्यपृष्ठनए समाचारनहीं सुधर रही मीरा-भायंदर की ट्रैफिक समस्या : सड़क निर्माण, गड्ढे, मेट्रो का काम...

नहीं सुधर रही मीरा-भायंदर की ट्रैफिक समस्या : सड़क निर्माण, गड्ढे, मेट्रो का काम बने जी का जंजाल! … हर दिन लाखों लोग होते हैं परेशान

अमर झा / भायंदर
मीरा-भायंदर शहर में ट्रैफिक समस्या से आम लोग खासे परेशान हैं। इस समस्या से तत्काल निजात पाने का कोई उपाय नही दिख रहा है। कहीं सड़क निर्माण तो कहीं गड्ढे तो कहीं मेट्रो का काम, तो कभी कहीं होने वाले सामाजिक कार्यक्रम जी का जंजाल बन जाते हैं। इससे न केवल यातायात घंटोें बाधित होता है बल्कि लाखों लोग परेशान होते हैं। ज्ञात हो कि लगभग १४ लाख की आबादी वाले मीरा-भायंदर में ट्रैफिक समस्या आम हो गई है। इस समस्या से छुटकारा पाने का रास्ता फिलहाल नहीं दिखाई दे रहा है।
अवैध रूप से की जा रही पार्किंग
मीरा-भायंदर शहर में सड़कों पर भारी संख्या में अवैध वाहन खड़े होने से यातायात बाधित होता है। इनमें ६० फिट रोड, बीपी रोड, सृष्टि, रामदेव पार्क, मीरा रोड स्टेशन और मीरा-भायंदर मुख्य रोड पर बड़ी संख्या में वाहन अवैध रूप से पार्क किए जाते है। इससे अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है। हालांकि, इन वाहनों पर यातायात पुलिस द्वारा निरंतर कार्रवाई भी की जाती है, इसके बावजूद इन अवैध पार्किंगों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
अतिक्रमण और परियोजनाएं बनीं सिरदर्द 
ट्रैफिक समस्या का एक मुख्य कारण मोटर गैराज द्वारा किया गया अतिक्रमण भी है, जो सड़क किनारे वाहनें के मरम्मत का कार्य करते हैं। मीरा-भायंदर में मेट्रो का काम कुछ वर्षोंं से चल रहा है तो दूसरी तरफ बिना किसी ठोस प्लानिंग के शहर के लगभग सभी मुख्य मार्ग पर एक साथ खुदाई कर सड़क निर्माण शुरू किया गया है, जो कि एक बड़ी समस्या बनी हुई है।
सामाजिक कार्यक्रमों से होता है ट्रैफिक 
समस्याओं के साथ-साथ भायंदर-पश्चिम में स्थित राधा स्वामी सत्संग स्थल पर जब कभी किसी प्रकार का कार्यक्रम होता है तो यहां पर भक्तों की अच्छी-खासी संख्या में भीड़ पहुंचती है। जिस दिन वहां कोई कार्यक्रम होता है, उस दिन शहर में यातायात काफी प्रभावित हो जाता है। हालांकि, राधा स्वामी सत्संग के भक्तगण ट्रैफिक को दुरुस्त रखने में अपनी सेवा देते हैं इसके बावजूद ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है।

 

अन्य समाचार