मुख्यपृष्ठनए समाचारमतदान प्रतिशत के आंकड़े प्रकाशित करने में क्यों लगे ११ दिन?... कपिल...

मतदान प्रतिशत के आंकड़े प्रकाशित करने में क्यों लगे ११ दिन?… कपिल सिब्बल का सीधा सवाल

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

मतदान के ११ दिनों के बाद चुनाव आयोग द्वारा वोटिंग का डाटा प्रकाशित किया गया है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार चुनाव आयोग से सवाल कर रहा है। अब इस पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर वोटिंग के ११ दिन के बाद आयोग ने अपनी वेबसाइट पर वोटिंग का डाटा डाला है। आखिर ऐसी क्या वजह थी कि जो डाटा एक दिन में आ सकता था, उसमें उसे ११ दिन बाद डाला गया। उन्होंने कहा, `सुप्रीम कोर्ट का ईवीएम पर फैसला आया था कोर्ट ने कहा है कि लोगों को चुनाव आयोग पर भरोसा रखना चाहिए। पर भरोसा कैसे करें? जारी आंकड़ों में केवल यही बताया गया कि कितनी प्रतिशत वोट पड़े हैं लेकिन कितने वोट डाले गए यह आंकड़ा नहीं बताया गया।

अन्य समाचार