मुख्यपृष्ठग्लैमरदिशा की बहन का यह कैसा डांस

दिशा की बहन का यह कैसा डांस

आलिया भट्ट, वरुण धवन, दीपिका पादुकोण और ऐसे कई बॉलीवुड कलाकार हैं, जिनके भाई-बहनों ने लाइमलाइट से दूर रहने और ग्लैमर इंडस्ट्री में न आने का पैâसला लिया है। इसके अलावा एक और बॉलीवुड स्टार की बहन जो फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी की बड़ी बहन खुशबू पटानी की, जो इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट के रूप में काम कर चुकी हैं। दिशा की बहन खुशबू पटानी ने हाल ही में अपना एक डांस वीडियो शेयर किया, जिसे देख लोग उनके कायल हो गए। दिशा की तरह, खुशबू भी बेहद फिट और एक्टिव हैं। हाल ही में खुशबू के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। एक वीडियो में वह ओवरसाइज्ड ब्लैक टी-शर्ट और शॉर्ट्स में टीवी के सामने डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ खुशबू ने लिखा, ‘अपनी मां के लिए बसंती बनना। मेरा नया फुल टाइम जॉब घर पर अपनी मां का मनोरंजन करना है।’

अन्य समाचार