भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडे की बीते दिनों भागलपुर के आदमपुर स्थित एक अपार्टमेंट में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। ‘जिस्म’ की अभिनेत्री के शव को फ्लैट में फंदे से लटकता पाया गया था, इसको लेकर २७ अप्रैल से ही लोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार था। एक्ट्रेस के पति ने शुरुआत में डिप्रेशन का हवाला देकर आत्महत्या करने की बात कही थी। इस मामले में एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि एक्ट्रेस के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्ट्रैंगुलेशन आया है, जिससे उसकी हत्या की पुष्टि हो रही है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से री-ओपिनियन लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पहली नजर में भोजपुरी एक्ट्रेस की मौत को आत्महत्या ही माना जा रहा था। उसके पति और परिवार के अन्य सदस्य भी पूरी तरह से घटना को आत्महत्या बता रहे थे। भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता की मौत को आत्महत्या कहा गया था और उसके इस कदम के लिए उस बीमारी की बात कही गई, जिससे वह ग्रसित थी। मृतका के पति और अन्य परिजनों ने बताया था कि वह ओबेसिव कम्पल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) से ग्रसित थीं।