मुख्यपृष्ठनए समाचारचुनाव में एसटी की बल्ले-बल्ले! ...दौड़ रही हैं नौ हजार बसें

चुनाव में एसटी की बल्ले-बल्ले! …दौड़ रही हैं नौ हजार बसें

 होगी करोड़ों की कमाई
सामना संवाददाता / मुंबई
चुनाव में एसटी महामंडल का बल्ले-बल्ले हो गया है। चुनाव के दौरान राज्य एसटी मंडल नौ हजार बसें चला रही है, जिससे महामंडल के खजाने में करोड़ों रुपए का इजाफा हुआ है।
देश में सात चरणों में और महाराष्ट्र में पांच चरणों में लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं। इस पृष्ठभूमि में, राज्य परिवहन (एसटी) मंडल को वोटिंग मशीनों, सामग्रियों और मतदान टीमों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने और चुनाव मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उन्हें वापस लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए एसटी बसों का आरक्षण कर लिया गया है और राज्य में पांच चरणों में होने वाले मतदान के लिए करीब नौ हजार एसटी बसें चल रही हैं।
एसटी मंडल को प्रत्येक बस के लिए २४ से ३० हजार रुपए मिलेंगे। दो चरण के मतदान हो चुके है। अब राज्य में तीसरे चरण का ७ मई को होगा और इसमें ११ लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं। राज्य में चौथे चरण का मतदान १३ मई को होगा। पांचवें चरण में २० मई को १३ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा और मुंबई में छह लोकसभा क्षेत्रों के लिए १२७ बसें आरक्षित की जाएगी। पालघर से २५४ बसें, ठाणे, भिवंडी, कल्याण से ६५ बसें, नासिक और दिंडोरी से ५१५ बसें मांगी गई हैं। धुले के लिए २०० बसों की मांग एसटी मंडल से की गई है। मतदान से पहले प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चुनाव कार्य बाधित न हो, इसके लिए मतदान के दिन और एक दिन पहले एसटी बस दौड़ेगी।

अन्य समाचार