सोशल मीडिया पर अपने कमाल के डांस वीडियो को लेकर उनका नाम आए दिन चर्चा का विषय बनता रहता है। अब वो अपने डेब्यू की वजह से खबरों में हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें उनके डेब्यू के लिए पहला रोल भी ऑफर हो चुका है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वह अपनी पहली मूवी में रामायण की सीता का किरदार निभाती नजर आएंगी। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने फिल्म डेब्यू को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा- ‘मैं इस रोल की पेशकश से धन्य महसूस कर रही हूं। देवी सीता का वैâरेक्टर इतना पवित्र है कि इसे कोई भी नकार नहीं सकता। मैं यह जानना चाहती थी कि डायरेक्टर ने मुझे ही क्यों चुना, मैंने उनसे पूछा, और उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ एक्ट्रेस को शॉर्टलिस्ट किया है, जिनमें मैं भी शामिल हूं। मेरा मानना है कि उन्होंने मुझमें कुछ ऐसा देखा, जिससे उन्हें यकीन हो गया कि मैं किरदार के साथ न्याय कर सकती हूं।