-आखिरी दिन नामांकन करने घोड़े पर आया बबलू चौधरी
-भाजपा-सपा-बसपा में त्रिकोणीय संघर्ष के आसार
विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
छठें चरण में २५ मई को यूपी की हॉट सीट सुल्तानपुर में होने वाले मतदान के सोमवार को नामांकन की समय सीमा खत्म हो गई। आखिरी दिन निर्दल बबलू पर्चा दाखिल करने घोड़े पर चढ़कर आया। कुल २६ उम्मीदवार पर्चे दाखिल कर चुके हैं। अब नामांकन पत्रों की जांच होगी, जिसके बाद नौ मई तक नाम वापसी के बाद तस्वीर पूरी तरह साफ हो सकेगी।
नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में से प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी से अवध क्षेत्र की वीआईपी सीट सुल्तानपुर से फिलवक्त देश की वरिष्ठ राजनीतिज्ञों में शुमार मेनका गांधी बीजेपी की सिटिंग सांसद हैं और मौजूदा प्रत्याशी भी हैं, जबकि गैर भाजपाई इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद, बसपा प्रत्याशी उदराज वर्मा समेत २४ उम्मीदवार ने पर्चे दाखिल कर मैदान में आ चुके हैं। आखिरी दिन बहुजन मुक्ति पार्टी से कृष्ण कुमार, पालिटिकल जस्टिस पार्टी से बबलू चौधरी वाल्मीकि, सत्यक्रांति पार्टी से आकाश सिंह, आप सबकी पार्टी से ओम प्रकाश अग्रहरि, मौलिक अधिकार पार्टी से रामजी विश्वकर्मा, अपना देश पार्टी से अब्दुल मावूद, राष्ट्रीय इंसाफ पार्टी से नफीस अहमद व निर्दलीयों में रामकरन निषाद, रामेश कुमार शर्मा, उदयराज वर्मा, जयराज गौतम, राजकुमार वर्मा, विश्वनाथ सिंह ने अपने अपने पर्चे, जिलाधिकारी के सामने दाखिल किए। इनके अलावा समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राम भुआल निषाद व बहुजन समाज पार्टी से उदराज वर्मा ने एक-एक सेट पुनः नामांकन पत्र दाखिल किये। इस प्रकार कुल २६ प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।