मुख्यपृष्ठग्लैमरकितना गिरोगी?

कितना गिरोगी?

अपने हंसमुख अंदाज के लिए जानी जानेवाली अभिनेत्री काजोल ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक बेहद फनी वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर उनके फैंस की हंसी रोके नहीं रुक रही। दरअसल, इस वीडियो में काजोल एक या दो बार नहीं, बल्कि कई बार गिरती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा है, `खुद को देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि कैमरा के सामने मेरा बिहेवियर अमेजिंग और अच्छा रहा है। तो आइए थोड़ा चिल करें और कुछ वीडियो दोबारा देखें, जिन्होंने लोगों को हंसाया है।’ उनके फैंस को ये बेहद पसंद आ रहा है। शेयर की गई वीडियो में काजोल अलग-अलग जगहों और ओकेशन पर नजर आ रही हैं, जहां वो अपना बैलेंस खोकर नीचे गिरती नजर आ रही हैं। वैसे कॉजोल, एक बात बताओ…और कितनी बार गिरोगी आप…? यूं पब्लिक प्लेस पर बार-बार गिरना अच्छी बात नहीं है।

अन्य समाचार