मुख्यपृष्ठनए समाचार120 फिट से लगा दी युवकों ने झरने में मौत वाली छलांग...एक...

120 फिट से लगा दी युवकों ने झरने में मौत वाली छलांग…एक की मौत…एक जख्मी

योगेंद्र सिंह ठाकुर / पालघर

लोगों को एडवेंचर करना भारी पड़ गया। बिना सोचे-समझे किए गए एडवेंचर ने युवक की जान ले ली है। पालघर के जव्हार इलाके के प्रसिद्ध दाभोसा झरने में डूबने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मीरा-भायंदर से तीन पर्यटक दाभोसा वॉटरफॉल गए थे। रोमांच के चलते पर्यटकों में से दो दोस्तों ने 120 फीट की ऊंचाई से प्लंज पूल में छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद एक शख्स डूब गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। लापता पर्यटक की पहचान 24 वर्षीय माज शेख के रूप में हुई। शेख का दोस्त जोएफ शेख पानी में छलांग लगाने के बाद बाहर निकल आया था, लेकिन उसके शरीर के कुछ हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। इलाज के लिए उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वीडियो आया सामने
तभी कुछ मिनट वीडियो के चलने के बाद दोनों लड़के छलांग लगा देते हैं। दोनों जब पानी में गिरते हैं तो तेज आवाज होती है। इसके बाद पानी में कुछ सेकेंड तक चीजें शांत रहती है। दोनों ही पानी के बाहर नहीं निकलते हैं। हालांकि, कुछ देर बाद जोएब पानी से बाहर निकलकर तैरने का प्रयास करने लगता है, लेकिन दूसरा युवक माज शेख छलांग लगाने के बाद से पानी के भीतर ही रह जाता है और वह बाहर नहीं निकल पाता है। इस दौरान वहां मौजूद तीसरा दोस्त जोएब से पूछता दिख रहा है कि माज कहां है। बता दें कि माज की मौत हो गई है और एक अन्य युवक का इलाज जारी है।

अन्य समाचार