मुख्यपृष्ठनए समाचारआईसीएसई और आईएससी का रिजल्ट घोषित ... लड़कियों ने फिर मारी बाजी

आईसीएसई और आईएससी का रिजल्ट घोषित … लड़कियों ने फिर मारी बाजी

१०वीं में ९९.४७% और १२वीं में ९८.१९% बच्चे पास
सामना संवाददाता / मुंबई
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने कल सुबह ११ बजे सीआईएससीई कक्षा १०वीं और १२वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें आईसीएसई यानी कक्षा १०वीं की परीक्षा में ९९.४७ प्रतिशत, जबकि आईएससी यानी कक्षा १२वीं की परीक्षा में ९८.१९ प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। आईसीएसई और आईएससी दोनों में ही हमेशा की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। आईसीएसई में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत ९९.६५ प्रतिशत, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत ९९.३१ प्रतिशत रहा है। इसी तरह १२वीं कक्षा में भी लड़कों के पास प्रतिशत ९७.५३ प्रतिशत की तुलना में लड़कियों का पास प्रतिशत बेहतर यानी ९८.९२ प्रतिशत दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस साल सीआईएससीई बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से अप्रैल तक चली थीं। आईसीएसई की परीक्षा में २,४३,६१७ विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इनमें से १,३०,५०६ लड़के और १,१३,१११ लड़कियां हैं। आईएससी की बोर्ड परीक्षा ९९,९०१ बच्चों ने दी थी, जिनमें से ५२,७६५  लड़के और ४७,१३६ लड़कियां हैं। दूसरी तरफ आईसीएसई की परीक्षा में १,२९,६१२ यानी ९९.३१ प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं आईसीएसई में १,१२, ७१६ लड़कियां पास रहीं, जिनका प्रतिशत ९९.६५ प्रतिशत रहा है। इसके साथ ही सीआईएसई में कुल १, २८९ बच्चे फेल हुए हैं, जिनमें ८९४ लड़के और मात्र ३९५ लड़कियां हैं। वहीं इस परीक्षा में २, ४३, ६१७ स्टूडेंट ने दसवीं की परीक्षा दी है। दूसरी तरफ सीआईएससीई के आईएससी यानी कक्षा १२वीं रिजल्ट की बात करें तो इस साल कुल ९८,०८८ स्टूडेंट पास हुए हैं, जिसमें ५१,४६२ लड़के और ४६, ६२६ लड़कियां हैं। वहीं कुल १,८१३ बच्चे परीक्षा में फेल हुए हैं, जिनकी प्रतिशता १.८१ प्रतिशत है। आईएससी रिजल्ट में १,३०३ लड़के और ५१० लड़कियां फेल हुए हैं।

इस रीजन का रिजल्ट रहा बेहतर
सीआईएससीई ने आईसीएसई की परीक्षाओं में इस साल वेस्टर्न रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर पर रहा है। वेस्टर्न रीजन से ९९.९१ प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। अन्य रीजन की बात करें तो नॉर्थ रीजन का पास प्रतिशत ९८.०१ फीसदी, ईस्ट का ९९.२४ फासदी, वेस्ट का ९९.९१ फीसदी, साउथ का ९९.८८ फीसदी और विदेशी छात्रों का रिजल्ट ९३.५४ फीसदी रहा है।

अन्य समाचार