मुख्यपृष्ठनए समाचारजमानत होते-होते बीच में अटक गई...फैसला रिजर्व कर जज उठ गए...कोर्ट ने...

जमानत होते-होते बीच में अटक गई…फैसला रिजर्व कर जज उठ गए…कोर्ट ने ईडी को लगाई फटकार, केस के पक्ष में कही कई सकारात्मक बातें

– पार्टी को उम्मीद थी कि केजरीवाल को मिल जाएगी जमानत

रमेश ठाकुर / नई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जोर का झटका धीरे से नहीं, बल्कि बहुत तेजी से पटक दिया। जजों की बेंच मंगलवार को जैसे ही सुप्रीम कोर्ट में बैठी, ईडी की लताड़ लगानी शुरू कर दी। कहा कि वो दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री हैं, उन्हें चुनाव प्रचार करने का अधिकार है। चुनाव पांच वर्ष में एक बार आते हैं। ऐसे में उन्हें सहूलियत मिलनी चाहिए। जजों की टिप्पणी सुनकर केजरीवाल के चेहरे पर खुशी के भाव उमड़े, उनके वकील मनु सिंघवी भी खुश हो गए। टीवी पर ब्रेकिंग चलने लगी कि केजरीवाल को मिलेगी जमानत? कोर्ट के बाहर केजरीवाल समर्थक भी खुशी से कूदने लगे। पार्टी में खुशियां मनने लगीं। लड्डू-मिठाईयों के बंटने के इंतजाम होने लगे, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ, जजों की बेंच बिना कोई निर्णय दिए उठ गई। मामला रिजर्व रखकर 9 तारीख तक इंतजार करने को कहा। हालांकि, जज जिस तरह से केजरीवाल केस में मंगलवार को पॉजिटिव दिख रहे थे। सभी को लगने लगा था कि केजरीवाल को अंतरित जमानत मिलेगी, पर सभी की उम्मीदें धरी की धरी रह गईं। उम्मीद है कि 9 तारीख को अंतरिम जमानत मिल जाएगी।

अन्य समाचार