टी२० वर्ल्ड कप २०२४ से पहले इंडियन प्रीमियर लीग २०२४ पर निगाहें हैं और भारतीय टीम की चिंता दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। इस चिंता का कारण कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म है। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान पिछले ५ मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। रोहित ने सीजन की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन अब वे संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। पिछली ५ पारियों में वे सिर्फ ३३ रन बना पाए हैं। वैसे टीम इंडिया के `हिट’ मैन का यूं फ्लॉप शो उनके फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। यही वजह है कि टीम इंडिया के साथ-साथ उनके फैंस भी टेंशन में आ गए हैं। बता दें कि रोहित शर्मा का न चलना भारतीय टीम के लिए चिंता की खबर है। वह टी२० वर्ल्ड कप में ओपनिंग करते नजर आएंगे। वनडे वर्ल्ड कप २०२३ की तरह टीम को उनसे इंम्पैक्ट वाली शुरुआत की जरूरत है। अगर वह नहीं चले तो आईपीएल २०२४ में जो हाल मुंबई इंडियंस का है वे टी२० वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की स्थिति हो सकती है। ऐसा नहीं है कि रोहित पूरे सीजन संघर्ष करते नजर आए।