सामना संवाददाता / कल्याण
लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। मुंबई और ठाणे जिले की सीटों के लिए मतदान पांचवें चरण में २० मई को होगा। चुनाव प्रचार के लिए अब ११ दिन बचे हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार अभियान जारी है। कल्याण लोकसभा से वैशाली दरेकर-राणे के प्रचार अभियान को जनता का बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है।
डोंबिवली के दावडी में स्थित पाटीदार भवन में `इंडिया’ गठबंधन और महाविकास आघाड़ी की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सम्मेलन में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के गुरुनाथ खोत, राष्ट्रवादी पार्टी के प्रवक्ता महेश तपासे, धनंजय बोडारे, उपजिलाप्रमुख हर्षवर्धन पलांडे, रमेश जाधव, शहरप्रमुख शरद पाटील, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सचिन पोटे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के जिला अध्यक्ष वंडार पाटील, आरपीआई निकलजे गुट के जिला अध्यक्ष धर्मा वख्ते, `आप’ के जिला अध्यक्ष धनंजय जोगदंड, पूर्व नगरसेवक संतोष केने सहित `इंडिया’ गठबंधन के घटक दल के महिला और पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान महाविकास आघाड़ी घटक दल के पदाधिकारियों ने वैशाली दरेकर की जीत को लेकर विश्वास जताया।
भाजपा के प्रति भारी गुस्सा
जब से शिवसेना के साथ शिंदे गुट ने विश्वासघात किया है तब से ठाणे जिले में शिंदे गुट और भाजपा के प्रति भारी गुस्सा उमड़ पड़ा है। जनता शिवसेना के साथ हुए विश्वासघात का बदला इस लोकसभा चुनाव में लेने को तैयार नजर आ रही है। इतना ही नहीं महाविकास आघाड़ी के सभी घटक दल कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। कल्याण लोकसभा क्षेत्र के इलाकों की गलियों में मशाल लेकर जनता को जागृत करने का कार्य शिवसैनिक कर रहे हैं।