मुख्यपृष्ठनए समाचारबैंकों में ग्राहकों से हेरा-फेरी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश...5...

बैंकों में ग्राहकों से हेरा-फेरी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश…5 गिरफ्तार

उमेश गुप्ता / वाराणसी

बैंकों में ग्राहकों से हेरा-फेरी कर ठगी करने वाले इंटरस्टेट गिरोह का सारनाथ पुलिस व एसओजी ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 5 शातिरों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके पास से 3 मोबाइल फोन, 2 मोटरसाइकिल व 1 लाख 20 हजार रुपए नकद बरामद किया है। इसका खुलासा एडीसीपी वरुणा जोन टी. सरवनण ने गुरुवार को किया। पुलिस इनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र कुमार, राजेश्वर तिवारी, रवि मिश्रा, हरेंद्र तिवारी व रंजन मिश्रा बिहार राज्य के विभिन्न जनपदों के रहने वाले हैं। इनमें जितेंद्र कुमार, रंजन मिश्रा व रवि मिश्रा के खिलाफ यूपी के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। इन सभी को पुलिस ने गुरुवार को सारनाथ थाना क्षेत्र के फरीदपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन घटनाओं में ठगी के कुल एक लाख 20 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। एडीसीपी ने गिरोह को पकड़ने वाली टीम को 20 हजार रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
एडीसीपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्तगण का एक गिरोह है, जो बिहार व उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के विभिन्न शहरों मे बैंकों में जाकर ग्राहकों से हेरा-फेरी करके धोखाधड़ी के माध्यम से पैसे चोरी करके घटना को अंजाम देते हैं।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग बैंक में जाकर अधिक पैसे निकालने वालों को टारगेट करते हैं तथा उनके साथ धोखाधड़ी करके उनके पैसे फटे व नकली होने का कहकर उन्हें अपनी बातों में लेकर उनके पैसे को अपने पास रखे पैसे से अदला-बदली कर चोरी कर लेते हैं, फिर वहां से फरार हो जाते हैं। यह काम हम लोग कई दिनों से बिहार व उत्तर प्रदेश में कर रहे हैं। बीते 7 मई को बैंक आफ बड़ौदा लेढूपुर सारनाथ, चौबेपुर, गाजीपुर में भी बैंको में पैसा निकालने वालो से हेरा-फेरी की थी। इसी दौरान भागते समय पुलिस ने दबोच लिया।

अन्य समाचार