सच्चाई आ जाएगी सामने
सामना संवाददाता / मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कहना है कि अडानी-अंबानी ने टेंपो भरकर कांग्रेस को पैसे भेजे हैं। वहीं इस बात को लेकर मोदी कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को कोस रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना बयान है। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद डॉ. भालचंद्र मुणगेकर ने कही। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी के साथ अंबानी-अडानी के रिश्ते जगजाहिर हैं। ऐसे में राहुल गांधी पर उंगली उठाना गलत है। अगर प्रधानमंत्री मोदी को ऐसा लगता है कि अडानी और अंबानी ने कांग्रेस को पैसे दिए हैं, तो उन्हें इसकी जांच सीबीआई और ईडी से करानी चाहिए, ताकि सच्चाई लोगों के सामने आ जाए। गुरुवार को तिलक भवन में पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. भालचंद्र मुणगेकर ने कहा कि नरेंद्र मोदी की नीतियां अमीर को और अमीर बनाने की रही है। सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों का एनपीए ६६ लाख करोड़ रुपए है, लेकिन मोदी सरकार ने मुट्ठी भर अमीर लोगों का १६ लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया है। मोदी ने २०-२२ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया, लेकिन राहुल गांधी का रुख है कि वह देश के लाखों लोगों को पैसा देंगे। मोदी सोचते हैं कि देश की प्रॉपर्टी अमीरों के लिए है, लेकिन राहुल गांधी उसी पैसे का इस्तेमाल गरीबों के लिए करना चाहते हैं। लोगों के बीच राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन को मिल रहे बेजोड़ समर्थन को देख कर मोदी अब हार के डर से राहुल गांधी को `शहजादे’ कहकर बदनाम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह बयान कि पाकिस्तान राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहता है, अपमानजनक है। मोदी को याद रखना चाहिए कि पाकिस्तान से कोई निमंत्रण न मिलने के बावजूद वह अचानक नवाज शरीफ के घर गए थे और बिरयानी भी खाई थी।
अबकी बार, मोदी सरकार तड़ीपार
मुणगेकर ने कहा कि मोदी-शाह का यह आरोप भी झूठा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो एससी और एसटी से आरक्षण हटाकर मुस्लिम समुदाय को दे देगी। कांग्रेस के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं हो सकता और संविधान प्रदत्त इस आरक्षण को कमजोर करने का सवाल ही नहीं उठता है। लेकिन नरेंद्र मोदी धर्म और समाज के नाम पर नफरत को भी बढ़ाने का काम कर रहे हैं। भाजपा का यह आरोप है कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद बाबरी मस्जिद की जगह पर राम मंदिर नहीं बनने दिया जाएगा। यह भी पूरी तरह से भ्रामक और दुष्प्रचार है। प्रभु राम सभी के लिए प्रेरणा हैं, लेकिन भाजपा और नरेंद्र मोदी राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस को बदनाम कर रहे हैं, लेकिन वर्तमान में जो माहौल है, इसमें यह कतई संभव नहीं है। हां अब की बार, मोदी सरकार तड़ीपार’, जरूर साबित होगी।