– भाजपा में मची खलबली
रमेश ठाकुर / नई दिल्ली
उम्मीद के मुताबिक आखिरकार अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल ही गई। अदालत ने लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार करने के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है। उनकी जमानत इंडिया गठबंधन के लिए बड़ी जीत है। केजरीवाल के बाहर आने से उनकी चुनावी रणनीति को नई धार मिलेगी, वहीं केजरीवाल के अंतरिम जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर है। पार्टी कार्यकर्ता और नेता ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं। इसी के साथ केजरीवाल की अंतरिम जमानत को लेकर मंत्री गोपाल राय से लेकर पंजाब सीएम भगवंत मान, संजय सिंह और आतिशी व सौरभ भारद्वाज के बयान भी सामने आए हैं। सभी ने सत्य की जीत बताया। आप नेताओं के अलावा विपक्ष के तमाम नेताओं ने भी खुशी जताई।
विपक्ष के नेताओं ने कहा
अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का कहना है कि हम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का दिल से स्वागत करते हैं। हमें उम्मीद है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी उचित न्याय मिलेगा। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय बहुत अच्छा है। मुझे लगता है कि लोकतंत्र के लिए यह निर्णय बहुत जरूरी था, अब वे जेल से निकलकर अपनी बात जनता से कहेंगे।
भाजपा ने जताई नाखुशी
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर कहा कि चुनाव प्रचार के लिए जमानत मिली है और 1 जून तक मिली है, उसके बाद क्या? अंतरिम जमानत मिलना मतलब यह नहीं है कि वे अपराध मुक्त हो गए, वहीं चुनाव पर असर पड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि 2014 में भी केजरीवाल बाहर थे, 2019 में भी बाहर थे, किसी व्यक्ति के बाहर आने या न आने से चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। दिल्ली की सातों सीटें भाजपा जीतने जा रही है। उन्होंने कहा दिल्ली में इंडिया गठबंधन बुरी तरह हारेगा।