सामना संवाददाता / भोपाल
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां बिजलीकर्मी को गर्मी के मौसम में ठंडा न पिलाना हजारों लोगों को भारी पड़ गया। हजारों लोग इस भीषण गर्मी से बगैर बिजली के रह रहे हैं। बताया जाता है कि जिले के जौरा विकासखंड के अलीपुर गांव में रहने वाले कई लोगों ने बिजली का बिल नहीं भरा तो उनकी सप्लाई बंद कर दी गई थी, लेकिन जिनके बिल जमा थे तो उन्होंने शिकायत पर लाइनमैन को बिजली सप्लाई चालू करने को कहा। लाइनमैन जब मौके पर पहुंचा तो उसने स्थानीय व्यक्ति से कोल्ड ड्रिंक लाने को कहा। इस बात पर कुछ लोगों ने कह दिया कि पानी पी लो, तुमको बार-बार कोल्ड ड्रिंक की आदत पड़ गई है। लाइनमैन को लगा कि लोगों ने उसका अपमान कर दिया है। इससे वह नाराज हो गया और ट्रांसफार्मर में छेड़छाड़ कर दी, जिससे बड़ा फॉल्ट हो गया।
ग्रामीण अब बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं, वे बिजली ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं एक अधिकारी पुष्पेंंद्र यादव से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि अलापुर गांव में एक इलाके के अधिकतर लोगों पर बिजली बिल बकाया है, इसलिए सप्लाई बंद है। बिल भरते ही बिजली चालू हो जाएगी।