मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
बुल्डोजर राज की राजधानी में घुस कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं लिख के दे सकता हूं कि इस बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाई को भाई से लड़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन अब लोग समझ गए हैं। भाजपा की 180 से ज्यादा सीटें नहीं आने वाली हैं। अगर ईवीएम में गड़बड़ी की तो ही पीएम बन सकते हैं। जातीय जनगणना से देश के 90 फीसदी लोगों को संसाधनों में हिस्सेदारी मिलेगी। 90 फीसदी लोगों को दबाया नहीं जा सकता है। संविधान लोगों को ताकत देता है। राहुल गांधी लखनऊ में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से आयोजित राष्ट्रीय संविधान रक्षा और न्याय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सत्ता मेरे लिए नशा नहीं है। यह मेरे के लिए लोगों की मदद करने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सुबह उठते हैं और सत्ता पाने के लिए जुट जाते हैं। मैं सत्ता के बीच में पैदा हुआ हूं इसलिए मैं सत्ता के लिए नहीं लोगों के लिए काम करना चाहता हूं।