मोदी को सड़क पर लाया महाराष्ट्र
गद्दारों की मदद से लूट रहे राज्य
सामना संवाददाता / मुंबई
भारी सुरक्षा के बीच रहनेवाले नरेंद्र मोदी अब कह रहे हैं कि विरोधी मुझे खत्म करने निकले हैं। यह बात मोदी की हार के डर को दर्शाती है। शिवसेना और राष्ट्रवादी को तोड़ने वाले मोदी अब कभी मेरे सामने तो कभी शरद पवार के सामने सिर पटक रहे हैं, लेकिन मोदी लाख सिर पटकें, शिवसेना पुन: भाजपा को समर्थन नहीं देगी। इस तरह का खुलासा करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र को आंखों के सामने लूटा जा रहा है तो जिसे नकली संतान कह रहे हो, वही शिवसेनाप्रमुख का पुत्र तुम्हें अंगूठा दिखाएगा। इस तरह की चेतावनी उद्धव ठाकरे ने कल छत्रपति संभाजीनगर में आयोजित विराट सभा में दी।
भाजपा को मोदी का
चेहरा लग रहा भारी
इनके पास नहीं है दूसरा चेहरा
भाजपा हम पर टिप्पणी करती है कि आपके पास कितने चेहरे हैं। सभी अब पदों की दावेदारी कर रहे हैं। लेकिन भाजपा को एक ही चेहरा भारी लगने लगा है इसलिए उन्हें अब नया चेहरा कौन है, इसकी तलाश करनी चाहिए। वैसे देखा जाए तो उनके पास कोई नया चेहरा ही नहीं है। उनका अब घर बैठने का समय आ गया है। इस तरह की गर्जना संभाजीनगर में करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी का इंजन अब भाप नहीं, बल्कि मूर्ख बनाता है। इसलिए गद्दारों के साथ मिलकर महाराष्ट्र को लूट रहे मोदी को यहां की जनता ने सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या जो व्यक्ति कुछ भी बोलता है, उस व्यक्ति के हाथ में फिर से देश देना है? इस बारे में जनता को ही विचार करना होगा।
छत्रपति संभाजी महाराज नगर लोकसभा सीट में मविआ के प्रत्याशी चंद्रकांत खैरे के प्रचारार्थ मराठवाड़ा सांस्कृतिक मंडल मैदान में आयोजित सभा को पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने संबोधित करते हुए कहा कि तीन मुहूर्तों अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और बसवेश्वर महाराज की जयंती के योग में यह सभा हो रही है इसलिए जीत निश्चित है। इस बीच बारिश के कारण सभा में न पहुंच पाने के कारण उन्होंने जालना वासियों से माफी मांगी, साथ ही कहा कि यह सभा चंद्रकांत खैरे के साथ ही जालना के डॉ. कल्याण काले को जीत दिलाने के लिए है। उद्धव ठाकरे ने सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी कहते हैं कि विरोधी मुझे खत्म करने निकले हैं, लेकिन मोदी ने मेरी शिवसेना, राष्ट्रवादी को खत्म कर दिया। फिर इतना डर किसलिए? मोदी इतने अलग-थलग क्यों हो गए हैं? मुझे खत्म करने की कोशिश की, फिर भी आप इतने अलग-थलग क्यों हो? मोदी जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह उन्हें नहीं शोभा दे रही है। महाराष्ट्र और मराठवाड़ा साधु-संतों की धरती है। संस्कारों का पालन करनेवाला हमारा महाराष्ट्र है। आज तक आपने सब कुछ फोड़ने की कोशिश की। आप कभी मुझे तो कभी शरद पवार को आंख मारते हैं। ये हमें नकली कहते हैं और अपने पास आने का ऑफर देते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के इंजन को ही बदलना है, उन्हें फिर से गुजरात भेज दीजिए।
खरीदी नहीं जा सकती निष्ठा
गद्दारी खरीदी जा सकती है, लेकिन निष्ठा खून में होती है और निष्ठा हमारे खून में ही है। बाबासाहेब के संविधान का हमें पालन करना है, यही उन भाजपा वालों को रास नहीं आ रहा है इसीलिए यह हमारी लड़ाई है। तभी तो इस मां जगदंबा की मशाल हमारे हाथ में दी है।
महायुति नहीं बदल सकी एयरपोर्ट का नाम
मैंने शहर का नाम बदल दिया, लेकिन महायुति अभी भी हवाई अड्डे का नाम छत्रपति संभाजीनगर नहीं रख सकी। मैं समानांतर पानी की पाइप लाइन के लिए पैसे दे रहा था, लेकिन अब इन पाइप लाइनों का क्या हुआ? क्या पानी की समस्या हल हो गई? शरद पवार को भटकती आत्मा कहते हैं, मुझे नकली कहते हैं। लेकिन क्या इस प्यासी आत्मा की समस्याओं का समाधान किया? इस तरह का सवाल भी उद्धव ठाकरे ने पूछा।
चूल्हा जलानेवाला हमारा हिंदुत्व
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारा हिंदुत्व घरों में चूल्हा जलाने वाला और भाजपा का हिंदुत्व घर में आग लगाने वाला है। उन्होंने कहा कि आपके और हमारे हिंदुत्व में बहुत बड़ा अंतर है। इनकी वजह से कई लोग घायल हो रहे हैं और कह रहे हैं कि एक अकेला सब पर भारी है। उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है। गुजरात में प्याज से प्रतिबंध हटा लिया गया है, लेकिन महाराष्ट्र में प्याज से प्रतिबंध क्यों नहीं हटाया गया?
क्या गद्दारों में धनुष-बाण चलाने का है साहस?
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम कोरोना के दौरान भी महाराष्ट्र में उद्योग ला रहे थे। दूसरी ओर वे उद्योगों को गुजरात ले गए। ऐसा करते समय इन गद्दारों को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्या तुम में मेरे धनुष-बाण को चलाने का साहस है? मोदी ने मेरे धनुष-बाण को कलंकित करने का काम किया। तुम्हें मेरे पिता का नाम लगाना पड़ता है। यह कहते हुए उन्होंने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा है।
मोदी द्वारा सुप्रीम कोर्ट पर दबाव बनाने का किया जा रहा काम
उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग का इस्तेमाल करके शिवसेना को गद्दारों के हाथ में दे दिया। मेरा पक्ष मेरे सामने है। हम चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए हैं। मोदी सुप्रीम कोर्ट पर भी दबाव बनाने का काम कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट को क्या पैâसला देना चाहिए, यह मोदी बता रहे हैं।
मोदी ने की गद्दारी
मोदी ने साल २०१४ में प्रधानमंत्री बनने के लिए मेरा हस्ताक्षर लिया और अब आपने हमें नकली शिवसेना और मुझे नकली संतान कहा। क्या आपने अपनी आत्मा शैतान को बेच दी, जैसे आपने इसे अडानी को बेचा है? इस तरह का सवाल भी उद्धव ठाकरे ने किया। मोदी ने अपने बहादुर उपमुख्यमंत्री के साथ मिलकर मेरे साथ गद्दारी की। आपने अच्छी तरह से चल रही महाविकास आघाड़ी सरकार को गिरा दिया। अगर बालासाहेब का आशीर्वाद होता तो आपको मुंबई में घुटने नहीं टेकने पड़ते। हमारा महाराष्ट्र आपको सड़कों पर उतारे बिना नहीं छोड़ेगा।
महाराष्ट्र में ४ जून के बाद करेंगे सिक्का बंदी
जैसे मोदी ने नोटबंदी की। वैसे ही हम अब ४ जून के बाद महाराष्ट्र में नोटबंदी करने जा रहे हैं। मोदी का सिक्का ४ जून के बाद बंद हो जाएगा।
छीन लिया केजरीवाल का अधिकार
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी ने केजरीवाल के सारे अधिकार छीन लिए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें उनका अधिकार बहाल कर दिया। हालांकि, वे इस पैâसले को लोकसभा में लाया और सभी पैâसले केंद्र के नियंत्रण में ले आए। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि यह दोहरापन जारी है। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के कारण लातूर हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया था। जब आप घूम रहे हो तो इतना तगड़ा बंद करना उचित नहीं है। समान नागरिक संहिता को बाद में लाने की बजाय अभी अपना लेना चाहिए। उद्धव ठाकरे ने मोदी को पुलिस को एक तरफ रखकर खुद को जनता के बीच आने की भी चुनौती दी है।
धारा ३७० रद्द कर अडानी को पहुंचाया लाभ
उद्धव ठाकरे ने कहा कि कश्मीर में धारा ३७० रद्द कर अच्छा किया गया। इसका मैं समर्थन करता हूं, लेकिन यह धारा रद्द होते ही अडानी को फायदा पहुंचाया गया। कश्मीर में जहां लिथियम मिलता है, वही जगह अडानी को दी गई है। अब अडानी वहां व्यवसाय शुरू करेगा, उसका फायदा गुजरात को होगा।