मुख्यपृष्ठनए समाचारदस साल बीत गए, नहीं आए अच्छे दिन ... अबकी बार बीजेपी...

दस साल बीत गए, नहीं आए अच्छे दिन … अबकी बार बीजेपी तड़ीपार … भाजपा पर आदित्य ठाकरे का जोरदार हमला

डॉ. अमोल कोल्हे के प्रचार के लिए चाकण में हुई जनसभा
सामना संवाददाता / मुंबई 
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के नेता युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे महाविकास आघाड़ी के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) गुट के उम्मीदवार डॉ. अमोल कोल्हे के प्रचार के लिए शिरूर लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे। इस अवसर पर चाकण में एक जनसभा का आयोजन किया गया था, जहां बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। इस जनसभा में राकांपा प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात, सांसद ओमराजे निंबालकर, विधायक शशिकांत शिंदे, सचिन अहिर, संजय जगताप सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर आदित्य ठाकरे ने उपस्थित लोगों से कल के उज्ज्वल भविष्य के लिए अमोल कोल्हे को वोट देने की अपील की।
…तो इसलिए पांच चरणों में चुनाव कराना पड़ा
देश में बदलाव की बयार चल पड़ी है, दस साल बीत गए, इसके बाद अभी भी लोग पूछ रहे हैं कि अच्छे दिन कब आएंगे? इसलिए अगर भाजपा वाले आएं तो उन्हें बताएं कि अबकी बार तड़ीपार। भाजपा नेताओं से पूछें कि चार सौ पार कहां से आएंगे? आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि ऐसा माना जा रहा था कि महाराष्ट्र में दो या तीन चरणों में चुनाव होंगे। उद्धव ठाकरे उनके साथ नहीं थे इसलिए भाजपा को पांच चरणों में चुनाव कराने पड़े इसलिए महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री की सभाएं बढ़ गई हैं।
भाजपा के वादे पर आदित्य ठाकरे का सवाल
पिछले दो चुनावों में भाजपा ने जनता से कई वादे किए थे, लेकिन ये वादे कहीं भी पूरे नहीं हुए, इस पर आदित्य ठाकरे ने सवाल उठाते हुए कहा कि काला धन लाने वाले थे, सबके खाते में १५ लाख रुपए आने वाले थे, इस वादे का क्या हुआ? गद्दारों के घर ५० खोखे गए तो आपके घर पर १५ लाख क्यों नहीं आए? भाजपा के उस वादे का क्या हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि २०१४ तक सबको घर मिलेगा? क्या किसानों की आय दोगुनी हुई? तो फिर बताइए इस भाजपा का क्या करें? मिंधे सरकार में कृषि मंत्री कौन हैं? फसल नुकसान होने पर किसानों को एक रुपया भी मुआवजा नहीं मिला तो इस भाजपा सरकार का क्या करें? मुझे बताओ, क्या तुम्हें लगता है कि यह भाजपा तुम्हारी है?
मंत्रालय को बुलेट ट्रेन से ले जाएंगे गुजरात
आदित्य ठाकरे ने राज्य सरकार की निष्क्रियता की आलोचना करते हुए केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। राज्य के उद्योगों को गुजरात ले जाने को लेकर आदित्य ठाकरे ने कहा कि अगर इस भाजपा को सिर पर बैठा दिया जाए तो ये हमारे मंत्रालय को बुलेट ट्रेन से गुजरात ले जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि कई बच्चे अपने सपनों को पूरा करने के लिए अलग-अलग जिलों से पुणे आते हैं। पढ़ाई के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन पेपर लीक होते ही चार-पांच सालों की मेहनत मिट्टी में मिल जाती है। यह ‘इंडिया’ का वादा है, जो भी पेपर लीक करेगा उसे बिना फोड़े नहीं रहेंगे। इसके लिए हम कम से कम दस साल की सजा का प्रावधान करेंगे।

अन्य समाचार