मुख्यपृष्ठग्लैमरदुआ लीपा ने निकाली भड़ास

दुआ लीपा ने निकाली भड़ास

दुआ लिपा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर गायिका और गीतकार हैं। उनके फैंस पूरी दुनिया में हैं। उन्हें सात बार ब्रिट पुरस्कार और तीन बार ग्रैमी पुरस्कार भी मिल चुका है। आज वह विश्व के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही सफलता हासिल कर लीं और उसे संभाल भी पाई। हालांकि, आज के समय में मीम कल्चर काफी पैâला हुआ है, जो किसी भी सेलिब्रेटी के वीडियो से कुछ सेंकेंड की क्लिप उठा कर उसे हास्य का पात्र बना देते हैं। ऐसे में दुआ भी इससे अछूती नहीं रही हैं। अब उन्होंने अपने ऊपर बने मशहूर मीम्स पर खुल कर बात की है। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने मीम्स कल्चर और ट्रोलिंग पर खुल कर बात की है। उन्होंने इसे लेकर अपने अनुभवों को साझा किया है। उन्होंने कहा, ‘लोग मेरे डांसिंग वीडियो से छोटी-छोटी क्लिप निकाल कर उससे मीम्स बनाते हैं और तब, जब मैं सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार का ग्रैमी अवॉर्ड जीतती हूं, तो वहीं लोग कहते हैं कि मैं इस अवॉर्ड की हकदार नहीं थी, मुझे मंच पर उपस्थिति दर्शाने नहीं आती, मैं सफलता जारी नहीं रख पाऊंगी’।

अन्य समाचार