मुख्यपृष्ठनए समाचारउद्धव ठाकरे ने तैयार किया पालघर के विकास का ब्लूप्रिंट... वाढवण बंदर...

उद्धव ठाकरे ने तैयार किया पालघर के विकास का ब्लूप्रिंट… वाढवण बंदर को केंद्र के कागजात से हटा देंगे

-सुबह ११ से शाम ४ बजे तक जनसंवाद में लोगों की सुनी शिकायतें

सामना संवाददाता / मुंबई

शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल पालघर की जनता के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की शिकायतें सुनी। सुबह ११ बजे से शुरू यह जनसंवाद कार्यक्रम शाम ४ बजे तक जारी रहा। पालघर के असंख्य संगठन, संस्थाएं और समाज के प्रतिनिधियों ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने लोगों से संवाद साधते हुए उनकी समस्याओं का यथोचित समाधान किया। करीब-करीब सभी की मांग का एक ही विषय था वाढवण बंदर रद्द किया जाए। इस अवसर पर उद्धव ठाकरे ने लोगों की मांग पर ध्यान देते हुए वाढवण बंदर को केंद्र सरकार के कागजात से हटाने का वचन दिया। इतना ही नहीं, पालघरवासियों के दिमाग में मुरबे बांध का भूत भी बैठा हुआ है, जिसे रद्द करने का आश्वासन भी उद्धव ठाकरे ने पालघरवासियों को दिया। करीब ५ घंटे तक चले मैराथन जनसंवाद कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने पालघर के विकास का ब्लू प्रिंट भी बताया।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भीमशक्ति, इंडिया आघाड़ी गठबंधन और महाविकास आघाड़ी उम्मीदवार भारती कामड़ी के प्रचारार्थ उद्धव ठाकरे ने कल पालघरवासियों से जलदेवी रिसॉर्ट में जनसंवाद किया। इस अवसर पर पालघर के वकील संगठन, मुस्लिम संगठन, किसान और बागान, रेल प्रवासी सेवा मंडल, ईसाई संगठन, बौद्ध समाज, व्यापारी संगठन, होटल एसोसिएशन, कामगार संगठन, ताड़ी-माड़ी बिक्री संगठन, पालघर रिक्शाचालक-मालक संगठन सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। उद्धव ठाकरे ने प्रत्येक संस्था और संगठन के प्रतिनिधियों को विशेष समय देकर बारी-बारी से उनसे संवाद साधा। इस अवसर पर शिवसेना नेता, सांसद विनायक राऊत, उपनेता ज्योति ठाकरे, सचिव मिलिंद नार्वेकर, संपर्कप्रमुख मिलिंद वैद्य, बबनराव थोरात, पालघर लोकसभा सीट के प्रत्याशी भारती कामड़ी, राष्ट्रवादी के विधायक सुनील भुसारा, माकपा के विधायक विनोद निकोले, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष पराग पष्टे, सहसंपर्कप्रमुख नीलेश गंधे, जिलाप्रमुख विकास मोरे, राजेंद्र पाटील, पालघर जिला संगठक, ममता चेंबूरकर, जिलापरिषद गट नेता जयेंद्र दुबला, पूर्व गटनेता वैâलाश म्हात्रे, समन्वय उत्तम पिंपले, पालघर रिक्शाचालक-मालक संगठन अध्यक्ष मनोज घरत, महाराष्ट्र मच्छीमार कृति समिति के कार्याध्यक्ष रामकृष्ण तांडेल, कांग्रेस जिलाअध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, संगीता धोंडे सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य समाचार