मुख्यपृष्ठनए समाचार`अश्लील' हीरो का एक और गंदा काम... प्रज्वल ने अपने पिता संग...

`अश्लील’ हीरो का एक और गंदा काम… प्रज्वल ने अपने पिता संग किया मेरी मां का रेप!

-एसआईटी के सामने पीड़िता ने किए सनसनीखेज खुलासे

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

कर्नाटक के हासन से लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्वैंâडल कांड में हर रोज नए-नए राज खुल रहे हैं। `अश्लील हीरो’ का एक और डर्टी फेस सामने आया है। दरअसल, एसआईटी जांच के दौरान एक महिला ने प्रज्वल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने बताया कि प्रज्वल ने अपने पिता संग उसकी मां के साथ कई बार रेप किया। पीड़िता ने बताया कि प्रज्वल मेरी मां के फोन से उसे वीडियो कॉल करता था और जान से मारने की धमकी देकर कपड़े उतरवाता था। मुझे और मां को मारने की धमकी देता था। जब मैं उसका फोन उठाती थी तो मेरे साथ अश्लील बातें करता था और कपड़े उतरवाता था। वह मेरी मां के मोबाइल पर फोन करता था और मुझे वीडियो कॉल का जवाब देने के लिए मजबूर करता था। जब मैंने इनकार कर दिया, तो उसने मुझे और मेरी मां को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।
आदतन अपराधी हैं प्रज्वल और एचडी रेवन्ना
महिला ने यह भी दावा किया कि घटना के दो साल बाद, उन्हें अपनी जमीन बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा। महिला ने बताया, ‘वह (मेरी मां) चार से पांच महीनों में केवल एक बार घर आती थीं। उन्हें इतना परेशान किया जाता था कि वह हमें देर रात लगभग १ या २ बजे ही फोन करती थीं। वह हमसे मुश्किल से ही बात करती थीं। मेरी मां ने एक गुलाम की तरह उनके घर काम किया।’ उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना और एचडी रेवन्ना को ‘आदतन अपराधी’ भी कहा और अपनी मां तथा खुद के लिए न्याय मांगा।

अन्य समाचार