‘आप’ के खिलाफ दायर करेगी चार्जशीट
के. कविता मामले में सीबीआई को नोटिस
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव में भाजपा के हारने का खतरा बढ़ रहा है, यह देखते हुए ईडी और भी ज्यादा एक्टिव हो गई है। कल एक के बाद एक उसने कई मामलों में सक्रियता दिखाई है। एक तरफ उसने जहां झारखंड के मंत्री को अरेस्ट किया, वहीं उसने शाइस्ता परवीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। इसी तरह उसने दिल्ली में कोर्ट को बताया कि वह आम आदमी पार्टी के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी।
बता दें कि ईडी ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने मंत्री को ६ दिनों की ईडी की हिरासत में भेज दिया। ७० वर्षीय आलमगीर को ‘पीएमएलए’ के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया था। दूसरी घटना में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है। शाइस्ता पर वसूली गैंग चलाने का आरोप है। बता दें कि शाइस्ता फरवरी २०२३ से फरार है, जिस पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा है। एक अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट में ईडी की ओर से पेश होते हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ को बताया, ‘हम अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दायर करने जा रहे हैं।’ इसी तरह शराब घोटाले के ही मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने कल बीआरएस नेता के कविता की जमानत याचिका पर सीबीआई से जवाब मांगा है। जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने सुनवाई के दौरान याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई २४ मई को होगी।