मुख्यपृष्ठनए समाचारजहां गई १६ निर्दोषों की जान, वहीं मोदी ने किया रोड शो!...

जहां गई १६ निर्दोषों की जान, वहीं मोदी ने किया रोड शो! …पीएम की अमानवीयता पर संजय राऊत का प्रहार

सामना संवाददाता / मुंबई
देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए दोपहर १२ बजे से मुंबई की सड़कें, मेट्रो सेवाएं, ट्रेनें, कार्यालय बंद कर दिए गए थे। मोदी के रोड शो से मुंबईकरों को भारी परेशानी हुई है। इस समय चुनाव आयोग कहां था? कहां गई थी आचार संहिता? इस देश में इस तरह का प्रचार कभी नहीं किया गया। हर जगह सड़कें अवरुद्ध थीं, लोगों को असुविधा हो रही थी, ताकि एक व्यक्ति आकर सुचारू रूप से प्रचार कर सके। जहां होर्डिंग गिरने से १६ निर्दोषों की जाने चली गई, वहीं प्रधानमंत्री रोड शो करते हैं। इस जैसा अमानवीय कृत्य क्या हो सकता है? इस तरह का जोरदार प्रहार शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने किया।
मुंबई के घाटकोपर में हुए होर्डिंग हादसे में अब तक १६ लोगों की मौत हो चुकी है। संभव है कि होर्डिंग्स के ढेर के नीचे अभी भी कुछ लोग फंसे हों। हादसे के बाद ४८ घंटे से भी कम समय में सत्ताधारियों ने उसी इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो आयोजित किया। इस पर शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत ने मीडिया से बातचीत में सत्ताधारियों की जमकर खबर ली। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में असंवैधानिक सरकार बैठी है। असंवैधानिक मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री प्रचार कर रहे हैं। दोनों असंवैधानिक पार्टियों (शिंदे और अजीत पवार गुट) को १०वें परिशिष्ट के अनुसार भंग कर दिया जाना चाहिए था, लेकिन वे प्रचार कर रहे हैं।

देश में बदलाव लाना और संविधान की रक्षा करना हमारा उद्देश्य
पक्ष नहीं संभाल सकते हैं, यह कहते हुए टिप्पणी करनेवाले नरेंद्र मोदी पर भी सांसद संजय राऊत ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने पक्ष पर डाका डाला, वे ही ऐसी बातें कर रहे हैं। उन्होंने चोरी करने की बात भी कबूल कर ली है। चोरों की मदद किसने की? चोरों की मदद करनेवाले प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, चुनाव आयोग ये ही उनके साथी हैं। इसलिए हम देश में बदलाव लाते हुए संविधान की रक्षा करना चाहते हैं। हमने पार्टी को अच्छे से संभाला है। संजय राऊत ने यह भी तंज कसा कि ४ जून को कौन है शिवसेना, कौन है एनसीपी और कहां है बीजेपी इसका पता चल जाएगा।

घातियों को घोषणापत्र
बनाने की नहीं है जरूरत
लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के करीब है, लेकिन घाती गुट ने घोषणापत्र जारी नहीं किया है। इस पर भी संजय राऊत ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पैसा फेंको, तमाशा देखो, यही उनका घोषणा पत्र है। उनका घोषणापत्र हेलिकॉप्टरों से खोके उतारना, पुलिस की गाड़ियों से पैसे बांटना, लाखों वोट खरीदने की योजना बनाना और झूठ बोलना है। संजय राऊत ने कहा कि इसके अलावा घातियों को नया घोषणापत्र बनाने की कोई जरूरत नहीं है।

अन्य समाचार