उमेश गुप्ता / वाराणसी
लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से ताल ठोंकने वाले 41 प्रत्याशियों में से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की पत्नी रीना राय, कामेडियन श्याम रंगीला समेत 33 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र जांच में खारिज कर दिया गया है। अब सिर्फ आठ प्रत्याशी मैदान में हैं।
इसमें प्रधानमंत्री व भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व इंडिया प्रत्याशी अजय राय, बसपा के प्रत्याशी अतहर जमाल लारी, अपना दल कमेरावादी से गगन प्रकाश, राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी के पारस नाथ केशरी, युग तुलसी पार्टी से कोली शेट्टी शिवकुमार, निर्दल संजय कुमार तिवारी तथा दिनेश कुमार यादव शामिल हैं। इन सभी का पर्चा जांच में वैध पाया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार में नामांकन पत्रों की जांच सुबह 11 बजे से शुरू हुई व देर रात दस बजे तक चली। बताया जा रहा है कि नामांकन पत्रों की जांच के शपथ पत्र में गड़बड़ी, नामांकन पत्र गलत भरने समेत अन्य कई कारणों से पर्चा खारिज हुआ। शपथ पत्र में आपराधिक मामले से जुड़े पैरा 5 (1) और 6 (1) में ज्यादा गड़बड़ी मिली।
नामांकन पत्रों की वापसी 17 मई को दोपहर तीन बजे तक होगी। मतदान एक जून व वोटों की गिनती चार जून को निर्धारित है।