मुख्यपृष्ठनए समाचारचंदौली में बेटी ने अपनी ही मां को धारदार हथियार से उतारा...

चंदौली में बेटी ने अपनी ही मां को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

उमेश गुप्ता / वाराणसी

यूपी के चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव में गुरुवार को मां और बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना से सनसनी फैल गई। यहां एक बेटी ने अपनी ही मां को धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके की जांच के बाद आरोपिता शशि मौर्य को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि झांसी गांव के लक्ष्मण मौर्य का दस साल पहले निधन हो चुका है। उनकी 52 वर्षीया पत्नी घर में अकेले रहती हैं। उनकी 30 वर्षीया बेटी शशि मौर्य पिछले दिनों घर आई थी। किसी बात को लेकर बेटी का मां से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि बेटी ने धारदार हथियार से मां पर हमला कर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। जब मां की हत्या की खबर गांव के लोगों को हुई तो सनसनी फैल गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। मौके की जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चर्चा है कि बेटी का मां से विवाद पिता की सम्पत्ति को लेकर हुआ था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार शशि मौर्य घर में जोर-जोर से चिल्ला रही थी। एक दिन पहले भी उसका मां से विवाद हुआ था। घटनावाले दिन पड़ोसियों ने घर में फिर चिल्लाने की आवाज सुनी, लेकिन जब बेटी मां पर धारदार हथियार से हमला करने लगी तो मां की चीख भी लोगों को सुनाई दी। मामला पारिवारिक होने के नाते पहले तो लोग नहीं गए, लेकिन जब चीखने जैसी आवाज आई तो अनहोनी की आशंका से वह मौके पर पहुंचे। मां का रक्त-रंजित शव देख सबके रोंगटे खड़े हो गए, जब लोगों को पूरा माजरा समझ में आया तो पुलिस को सूचना दी।

अन्य समाचार