सामना संवाददाता / मुंबई
प्रधानमंत्री मोदी पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में ही हैं। वे बार-बार मुंबई की सड़कों और गलियों में घूम रहे हैं। इस बात का मोदी ध्यान रखें कि हम आपको पहले ही रास्ते पर ला चुके हैं। ४ जून के बाद आपको आपके पसंदीदा झोले के साथ हिमालय भेजने की व्यवस्था महाराष्ट्र ही करेगा। यह छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है। शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत ने चेतावनी देते हुए कहा कि आपने इस महाराष्ट्र के साथ जो खिलवाड़ किया है,वह आपको बहुत महंगा पड़ेगा।
बीकेसी में अयोजित इंडिया गठबंधन की परिवर्तन सभा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए संजय राऊत ने कहा कि मोदी सबको गारंटी दे रहे हैं, लेकिन आज की सभा नरेंद्र मोदी को गारंटी दे रही है। मोदीजी आप तो गयो,मोठा भाई,छोटे भाई, गांडा भाई,हा भाई तो भाई ४ जून के बाद कोई नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जेल से रिहा हो गए हैं। उनके साथ संजय सिंह भी जेल से रिहा हो गए हैं। ये संजय राऊत भी जेल से निकलकर आ चुके हैं। अब जेल तुम्हारा इंतजार करेगा। संजय राऊत ने कहा कि वही जेल, वही ईडी, वही सीबीआई, वही कोठरियां अब भाजपा और उसके सहयोगियों के लिए होंगी।
भाजपा का यह चोर बाजार
यह सिर्फ भाजपा का चोर बाजार है और उस चोर बाजार में सिर्फ चोरी का माल मिलता है। मुंबई में भी भिंडी बाजार के बगल में एक चोर बाजार है,जहां देशभर से चुराया गया सामान चमक-दमक के साथ बेचा जाता है। संजय राऊत ने कहा कि इसी तरह नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने यहां चोर बाजार बनाया है।
बालासाहेब की स्मृतिस्थल पर जाकर नापाक मत करिए
मोदी शिवतीर्थ पर हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्मृतिस्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। मोदीजी ऐसा मत कीजिए, बालासाहेब की आत्मा को कष्ट होगा। जिस मोदी ने बालासाहेब की शिवसेना को तोड़ा,फोड़ा,खरीदने की कोशिश की, उद्धव ठाकरे के नेतृत्ववाली बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को नकली शिवसेना कहने का पाप किया है,ऐसे मोदी को बालासाहेब ठाकरे के स्मृतिस्थल पर जाकर दूसरा पाप नहीं करना चाहिए। बालासाहेब ठाकरे की आत्मा आपको श्राप दिए बिना नहीं रहेगी। संजय राऊत ने कहा कि याद रखें कि यह श्राप आपको पहले ही दिया जा चुका है।
मोदी-शाह झूठों के सरदार
संजय राऊत ने कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और उनके सभी साथियों ने पिछले दस वर्षों में जहर बोने के अलावा कुछ नहीं किया है। नरेंद्र मोदी इस देश के लिए क्या किए? उन्होंने इस देश को एक मंत्र दिया, काम-धंधा मंदम, जिंदगी प्रचंडम, जिंदगी झंडम, फिर भी घमंडम, चार जून के बाद हम ये घमंड उतारेंगे, अब आपका घमंड नहीं चलेगा।
भ्रष्टाचार मुक्त भारत करनेवालों ने भ्रष्टाचार का दिया मंत्र
भाजपा और घाती की नकली सेना और अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस ये महाराष्ट्र की मिट्टी में पैदा हुए पाप हैं। कल तक जिस अजीत पवार को भ्रष्ट व्यक्ति कहकर चक्की पीसिंग के लिए भेज रहे थे, आज उनकी ही किसिंग मोदी ले रहे हैं। घाती और उनके चालीस लोग सबसे बड़े भ्रष्टाचारी उन्हें जेल में डालने निकले थे, आज वे सभी आपके साथ हैं। वे इस देश को भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने जा रहे हैं। इस देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने निकले थे, आज भ्रष्टाचार ही आपका मंत्र बन गया है। चाहे नरेंद्र मोदी हों या उनके लोग, पिछले दस वर्षों में महाराष्ट्र को जमकर लूटा गया है। वे आज महाराष्ट्र क्यों आ रहे हैं? कल उन्हें फिर सत्ता चाहिए। वे कल फिर से महाराष्ट्र पर हमला कर मुंबई को तोड़ना चाहते हैं। उनका सपना भविष्य में महाराष्ट्र को बर्बाद करना है और उन्हें इसे भयानक तरीके से अमल में लाना है इसलिए संजय राऊत ने लोगों से अपील की कि वे इस लोकसभा चुनाव में बहुत सोच-समझकर वोट करें। साथ ही भाजपा के मंसूबे को नाकाम कर दें।