गुड़िया

गुड़िया तू है सबसे प्यारी
अपने माता-पिता भाइयों की है तू दुलारी
तेरा आना हमारे लिए खुशियों का आना
तू हमारे परिवार में सबसे प्यारी है
गुड़िया तू है सबसे प्यारी।
तेरी हर बात निराली
तू हमारे लिए अनमोल रत्न
बेटी तू हमारी शान है
तू ही हमारी पहचान है।
तेरी सूरत मासूम
तु हमारी जान है
तेरी हर एक अदा
पूरे परिवार के खुशियों का संसार है।
बेटी तू हमारे परिवार की शान है
अपने माता-पिता व भाइयों की दुलारी
छोटी सी नन्ही गुड़िया
तू दुनिया हमारी है
गुड़िया तू है सबसे प्यारी।
-हरिहर सिंह चौहान, इंदौर

अन्य समाचार