टीम इंडिया का हेड कोच कौन होगा? राहुल द्रविड़ के बाद कौन देगा टीम इंडिया को कोचिंग? ये दो बड़े सवाल टीम इंडिया और उसके फैंस के सामने खड़े हैं। इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने हेड कोच पद के लिए गौतम गंभीर से संपर्क साधा है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने गौतम गंभीर से इस मुद्दे पर बातचीत की है। टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए बीसीसीआई ने पहले ही आवेदन मंगा लिए हैं और इसकी आखिरी तारीख २७ मई है। गौतम गंभीर को कोचिंग का अच्छा अनुभव है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में वो केकेआर के मेंटॉर बने हैं और ये टीम अंक तालिका में टॉप पोजिशन के साथ प्लेऑफ तक पहुंची है। पिछले दो सीजन में उन्होंने लखनऊ को प्लेऑफ में जगह दिलाई थी। यहां सवाल ये है कि क्या गौतम गंभीर टीम इंडिया के लिए केकेआर का साथ छोड़ेंगे? बता दें, अगर गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन जाते हैं, तो उन्हें केकेआर का साथ छोड़ना होगा। यो अब फैंस ये सवाल कर रहे हैं कि क्या गौतम गंभीर का अच्छा दिन आएगा।