मुख्यपृष्ठग्लैमरपूनम पांडेय का प्राइवेट वीडियो 

पूनम पांडेय का प्राइवेट वीडियो 

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे को सुर्खियों में रहना अच्छे से आता है। पिछले दिनों वह सर्वाइकल कैंसर से अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने को लेकर खूब चर्चा में रही थी और लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया था। वहीं अब उन्होंने अपने लीक हुए प्राइवेट वीडियो को लेकर खुलासा किया है और फिर से चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में पूनम पांडे ने एक इंटरव्यू में बाथरूम वीडियो लीक होने पर खुलासा करते हुए कहा, ‘मुझे आज भी याद है और मैं इसे कभी नहीं भूल पाऊंगी। हम एक-दूसरे से लड़ रहे थे। मुझे खुद को बचाना था। लड़ाई के दौरान उसने ट्रिमर उठाया और मेरे बालों को ट्रिम करने जा रहा था। किसी तरह मैंने उससे ट्रिमर छीना और कमरे से भाग निकली, लेकिन मेरा फोन वहीं छूट गया था। मैं रोते-रोते घर पहुंची और पारा को सारा किस्सा सुनाया।’ पूनम ने आगे कहा कि उस लड़ाई के बाद उनके बॉयफ्रेंड ने प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी दी। उसने डैडी के फोन पर कॉल किया और कहा कि अगर तुम वापस नहीं आई, तो प्राइवेट वीडियो लीक कर दूंगा। उन्हें लगा कि ये सब कहने की बातें हैं, वह इतना नीचे नहीं गिरेगा। वह उसके पास नहीं गईं, तो उसने सच में वीडियो लीक कर दिया।

अन्य समाचार