मुख्यपृष्ठग्लैमरमैजिक का लॉजिक!

मैजिक का लॉजिक!

विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा अपने लुक को लेकर कॉन्फिडेंट रहती हैं। एक्ट्रेस किसी नए लुक में आएं और उसकी चर्चा न हो ऐसा भला वैâसे हो सकता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। कान्स फिल्म फेस्टिवल २०२४ में रेड कार्पेट पर उनके ब्लैक एंड व्हाइट विथ गोल्डन गाउन में उन्होंने जादुई वॉक किया। इसी के साथ ही दूसरे दिन सिल्वर और ब्लू रंग का चमचमाता रफल गाउन पहनकर तो मानो एक्ट्रेस ने कहर ही मचा दिया था। एक तरफ सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के पैंâस ने उनके कान्स लुक पर तारीफों के कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए तो वहीं दूसरी ओर कई लोगों को उनका यह लुक पसंद नहीं आया और वे उन्हें ट्रोल करने लगे। लेकिन एक्ट्रेस भी भला कहां रूकती हैं सो उन्होंने भी ट्रोल करनेवालों को मुंहतोड़ जवाब दिया। एक्ट्रेस ने हाल ही में वोग के साथ अपने पहले कान्स लुक पर बातचीत की है। एक्ट्रेस ने कहा उनकी ड्रेस के पीछे का आइडिया सोने की चमक को दिखाना था। लेकिन उनके लिए यह मैजिकल था। वह कहती हैं कि मेकअप के लिए वह एक प्रâेश लुक बनाना चाहते थे और इसे आसान और सुंदर रखना चाहते थे। वैसे ऐश्वर्या ने इशारों ही इशारों में ट्रोलर्स को बता दिया है कि उन्हें ट्रोल करनेवालों से कोई फर्क नहीं पड़ता। वे अपने नए लुक में फुल कॉन्फिडेंट हैं…! और उनके हर लुक में मैजिक का लॉजिक होता है जो शायद ट्रोल करनेवालों को समझ में नहीं आता।

अन्य समाचार