बनावटी मैम!

ये सेलिब्रिटी भी ना…! कुछ न कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसकी वजह से लोग इन्हें ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। अब कियारा आडवाणी को ही ले लीजिए…! अपने बनावटीपन के लिए अब उन्हें लोग ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, एक्ट्रेस का कांस फिल्म फेस्टिवल २०२४ में जलवा देखने को मिला। इसी दौरान एक्ट्रेस ने रेड सी फिल्म फाउंडेशन से रेड कारपेट पर मीडिया से बातचीत की है। वीडियो में कियारा कहती नजर आ रही हैं कि ‘यह बहुत अच्छा है। अब मेरे करियर को एक दशक होने जा रहा है, इसलिए यह एक बहुत ही खास पल है। मैं पहली बार यहां कान में आकर और सिनेमा में महिलाओं के लिए रेड सी फाउंडेशन से सम्मानित किए जाने पर बहुत आभारी हूं।’ हालांकि, एक्ट्रेस ने बड़ी अच्छी बातें कहीं लेकिन उनका अमेरिकी एक्सेंट कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और वे कियारा को ट्रोल करने लगे। लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट से सीखने की सलाह भी दे रहे हैं। वैसे कियारा…इतनी बनावटी अंग्रेजी बोलने की कोई जरूरत नहीं थी..!

अन्य समाचार