बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में गिने जाने वाले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। इसी बीच रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक्टर ने दीपिका को नया नाम दिया है, जो उनके पैंâस को बेहद पसंद आ रहा है। दरअसल, दीपिका ने एक बड़ा खिताब अपने नाम किया है, जिसको लेकर रणवीर ने उनकी हौसला अफजाई की। शनिवार को रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी और मॉम टू बी दीपिका के आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि दीपिका डेडलाइन की ग्लोबल डिसरप्टर्स २०२४ लिस्ट में शामिल होने वाली पहली भारतीय स्टार बन गईं। इस खबर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ पैंâस को भी बहुत खुश कर दिया है। इस खुशी को शेयर करते हुए एक्टर ने वैâप्शन में लिखा, `बेबी मम्मा ने मुझे हिलाकर रख दिया, हां’। बता दें, इंडस्ट्री के टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार दीपिका ने अपने इस हफ्ते की शुरुआत डेडलाइन की लिस्ट में शामिल होकर की, जो उनके पैंâस के लिए बड़े गर्व की बात है। अपने इस सफर और इंस्पिरेशन के बारे में बात करते हुए दीपिका ने फिल्म इंडस्ट्री के सपोर्ट की खूब तारीफ करते हुए कहा, `बेशक एक फिल्म की सफलता अहम है, लेकिन मेरे लिए लोगों के साथ बिताया गया समय बहुत अहम है और फिल्म के सेट पर मेरे अनुभव सबसे अहम हैं