-अखिलेश यादव ने बीजेपी सहित ईसी पर साधा निशाना
सामना संवाददाता / लखनऊ
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सहित चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। दरअसल अखिलेश यादव वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर काफी खफा दिखे। उन्होंने रविवार को अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो डाला जिससे लोकसभा चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता तार-तार होती दिखाई दे रही है। इस वीडियो में एक युवक बारी-बारी से आठ वोट डालते हुए दिखाई दे रह है, जिसके बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि ‘भाजपा की बूथ कमेटी, लूट कमेटी है!’
चुनाव आयोग पर उठ रहे सवाल
बता दें कि यह पूरा वीडियो २ मिनट १९ सेकंड का है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखता है कि एक लड़का बारी-बारी से अलग-अलग बूथों पर वोट डाल रहा है। वोट डालने के साथ ही वह अपने वोट डालने की संख्या भी बताता रहता है। न सिर्फ बूथ के अंदर डाले गए सभी वोट डालने की पूरी प्रक्रिया वह दिखा रहा है, बल्कि अंदर किसके नाम से वोट डालने जा रहा है, यह भी बताता रहता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब चुनाव आयोग पर सवाल उठ रहे हैं।
अखिलेश ने वीडियो किया शेयर
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के ‘एक्स’ प्लेटफोर्म पर जिस वीडियो को पोस्ट किया है उसमें एक युवक बारी-बारी से अलग-अलग नामों से बूथ पर जाता है और वोट डालता है। यही नहीं वह युवक बाकायदा इसका वीडियो भी बना रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि वह भाजपा को वोट डाल रहा है। अखिलेश ने वीडियो पोस्ट कर लिखा कि अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई जरूर करे, नहीं तो (डाट… डाट… डाट)। आगे अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा कि भाजपा की बूथ कमेटी दरअसल लूट कमेटी है। हालांकि, यह नहीं लिखा है कि यह वीडियो कहां का है।