मुख्यपृष्ठनए समाचारदिल्ली और गुड़गांव के शिवसैनिकों ने दिखाया दम

दिल्ली और गुड़गांव के शिवसैनिकों ने दिखाया दम

-हरियाणा शिवसेना प्रभारी विक्रम सिंह यादव के नेतृत्व में उतरी थी टीम

सामना संवाददाता / मुंबई

लोकसभा चुनाव में उतरे शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उम्मीदवारों के प्रचार के लिए हरियाणा शिवसेना प्रभारी विक्रम सिंह यादव के नेतृत्व में उतरी टीम ने जमकर प्रचार किया। इस दौरान दिल्ली से राहुल शर्मा, हरियाणा से विजय कुमार और सुमित, गुड़गांव से अभिषेक के अलावा काफी संख्या में चुनाव प्रचार के लिए आए शिवसैनिकों ने मुंबई में घर-घर जाकर प्रचार किया। इन शिवसैनिकों ने दक्षिण मुंबई लोकसभा से उम्मीदवार अरविंद सावंत, उत्तर पूर्व लोकसभा क्षेत्र से संजय दीना पाटील, दक्षिण मध्य लोकसभा से अनिल देसाई के अलावा इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार किया। प्रचार के दौरान क्षेत्र के लोगों का भरपूर समर्थन मिला। इससे उत्साहित ये शिवसैनिक कई दिनों तक मुंबई में डेरा डाले रहे। इन शिवसैनिकों को विश्वास है कि उनके प्रचार के प्रतिफल में शिवसेना उम्मीदवारों को अवश्य जीत मिलेगी।

अन्य समाचार