अमिताभ श्रीवास्तव
टीम इंडिया के पास यह आखिरी मौका है, जब वो इस जोड़ी को जीत का कोई आखिरी गिफ्ट दे सकती है और टीम चाहती भी यही है। उसका लक्ष्य भी यही है। राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा (कोच-कप्तान) की जोड़ी पिछले २ वर्षों में अपनी चौथी आईसीसी विश्वकप प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह तैयार है। ये उनका आखिरी बड़ा इवेंट होगा, जब टीम १ जून से अमेरिका और वेस्ट इंडीज में होने वाले टी-२० विश्व कप में उतरेगी। द्रविड़ ने कोच पद पर बने रहने के लिए कोई इच्छा नहीं दिखाई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पुरुष टीम के लिए नए प्रमुख कोच की तलाश में है, जो कोच और कप्तान की जोड़ी के रूप में उनका आखिरी इवेंट होगा। अब क्रिकेट प्रशंसकों के दिलो-दिमाग में एक ही सवाल है कि द्रविड़ और रोहित टीम को २०२४ में टी-२० विश्व कप का खिताब दिला पाएंगे? क्या वे २००७ में पहले संस्करण की जीत के बाद टीम इंडिया को फिर से विजेता बना पाएंगे? हालांकि, पूरी टीम अपनी इस जोड़ी को विजेता बनाकर गिफ्ट देना चाहती है। देखना दिलचस्प होगा कि मैदान और क्या गुल खिलता है।
रहस्यमयी धोनी
धोनी हमेशा से रहस्यमयी रहे हैं। उन्हें कूल उनके चुप रहने के मामले में भी कहा जाता है। जब बात संन्यास की हो तो ऐसे मामले में मौन रहस्य घोल देता है। धोनी ने हमेशा अपनी प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए ही फैसले लिए हैं। लिहाजा, संन्यास के मामले में भी वो वक्त का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, पैंâस के मन में ये कयास भी लग रहे थे कि क्या धोनी ने बतौर खिलाड़ी अपनी आखिरी आईपीएल मैच खेल लिया है। दरअसल, जब मैच खत्म हुआ तो धोनी आरसीबी के खिलाड़ियों से मिले बिना ही ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए थे। यही नहीं धोनी अगली सुबह अपने घर रांची भी पहुंच गए थे। ऐसे में सबके मन में एक सवाल था कि क्या धोनी ने अपना आखिरी आईपीएल मैच खेल लिया है। इसको लेकर भी चर्चा है कि धोनी ने सीएसके में किसी को नहीं बताया है कि वो छोड़ रहे हैं। उन्होंने मैनेजमेंट से कहा है कि वे अंतिम पैâसला लेने से पहले कुछ महीने इंतजार करेंगे। धोनी अचानक पैâसला लेने के लिए जाने जाते हैं। दरअसल, जब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान भी किया था तो अचानक ही किया था। अब आईपीएल २०२५ तक जाने में एक साल है। इस दौरान धोनी कुछ भी कर सकते हैं।
श्रेयंका का चांस
आरसीबी महिला टीम की तथा टीम इंडिया की युवा सनसनी श्रेयंका पाटील उस वक्त स्टेडियम में मौजूद थीं, जब उनकी टीम चेन्नई से भिड़ रही थी और ये मैच सबके लिए धुकधुकी वाला था। श्रेयंका आरसीबी के लिए हौसलाअफजाई तो कर रही थी, मगर इस मध्य वो टीम के सबसे अधिक चर्चित महान खिलाड़ी विराट कोहली से मिलकर उनके साथ सेल्फी भी लेना चाहती थी। उनकी ख्वाहिश पूरी होनी ही थी, मैच जीतने के बाद जब फोटो सेशन का दौर शुरू हुआ तो श्रेयंका भी इस दौर में शामिल हुर्इं और विराट के साथ फोटो खिंचवाकर खुश हो गर्इं। अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालते हुए उन्होंने लिखा कि इसकी संभावना एक प्रतिशत होती है, मगर लाजवाब होती है। श्रेयंका ने विराट की पत्नी अनुष्का के साथ भी फोटो खिंचवाए। अपनी टीम को प्लेऑफ में आ जाने की खुशी व्यक्त की। इस मौके पर स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिंक्स जैसे खिलाड़ी भी मौजूद थीं।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)