मुख्यपृष्ठग्लैमरसितारे वोटिंग बूथ पर!

सितारे वोटिंग बूथ पर!

फिल्मी सितारे केवल हमारा मनोरंजन ही नहीं करते हैं, बल्कि बतौर नागरिक कई जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाते हैं। ऐसी ही एक जिम्मेदारी है, मतदान करना। लोकसभा चुनाव २०२४ के पांचवें चरण के लिए मतदान कल यानी २० मई को हुआ। आम मुंबईकरों के साथ-साथ नेता, अभिनेता और खिलाड़ियों ने भी लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर मनाया। उन्होंने खुद मतदान किया और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, धर्मेंद्र, गुलजार, डेविड धवन, सुनील शेट्टी जैसे बॉलीवुड के दिग्गज सेलेब्स मतदान करने के लिए वोटिंग बूथ पर पहुंचे थे।

मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन्स में जुटी एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी सुबह-सुबह आकर वोट डाला। एक्ट्रेस ने मीडिया के सामने इंक लगी उंगली दिखाते हुए फोटो भी क्लिक कराई। विद्या बालन सफेद रंग का सूट पहनकर अपना वोट डालने पहुंची थीं। एक्ट्रेस ने वोट डालने के बाद वोटिंग इंक भी मीडिया के सामने फ्लॉन्ट की। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी सफेद शर्ट और ब्लैक पैंट पहनकर वोट डालने के लिए पहुंचे थे। सुनील शेट्टी ने वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली को मीडिया के सामने फ्लॉन्ट किया और लोगों से मतदान करने की अपील भी की। दिग्गज प्रोड्यूसर बोनी कपूर अपनी छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे थे। इसके अलावा शमिता शेट्टी और शिल्पा शेट्टी मां सुनंदा संग वोट कास्ट करने के लिए पहुंचे थे।

पहला-पहला वोट है…

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कनाडा की सिटीजनशिप छोड़ने और भारतीय नागरिकता लेने के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव २०२४ में अपना मत डाला है। ५६ साल के हो चुके अक्षय कुमार सुबह-सुबह लाइन में लगकर वोट डालते दिखे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी खुशी भी शेयर की है। इस दौरान जब मीडिया ने उसने बात की तो उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो। इसी को दिमाग में रखते हुए मैंने वोट किया। भारत को उसके लिए वोट करना चाहिए, जो उन्हें सही लगता है। मुझे लगता है कि मतदान का प्रतिशत अच्छा रहेगा।’ मिस्टर खिलाड़ी ने स्याही का निशान दिखाते हुए उन्होंने कहा, `मुझे बहुत अच्छा, बढ़िया महसूस कर रहा हूं।’

बचती-बचाती नजर आईं

कल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी अपना मत देने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे। इस दौरान एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ नजर आया। व्हाइट कलर की लूज शर्ट और ब्लू डेनिम्स में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन फैंस की नजरें दीपिका के लुक्स से ज्यादा उनके बेबी बंप पर टिकीं थीं। दीपिका पूरे टाइम अपने बेबी बंप को भीड़ से बचाती नजर आईं। दीपिका की लेटेस्ट क्यूट फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

 

अन्य समाचार