टाइटल पढ़कर आप थोड़े कन्फ्यूज हो गए ना…कि भला ऐसे कैसे संभव है कि चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के महेंद्र सिंह धोनी यानी माही किसी मैच में छक्के लगाएं और जीत विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की हो? ये थोड़ा कन्फ्यूज करनेवाला भले हो, लेकिन सही है। बता दें कि आरसीबी ने शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई है। इस सीजन में लगातार छह मैच हारने के बाद आरसीबी ने शानदार वापसी की। बेंगलुरु में खेले मैच में आरसीबी को १८ रन से जीत हासिल करने की जरूरत थी और इस टीम ने चेन्नई को २७ रन से हराया। इस मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने ड्रेसिंग रूम में बताया कि इस मैच का टर्निंग पॉइंट एमएस धोनी का छक्का था। दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘इस मैच में सबसे अच्छी चीज थी महेंद्र सिंह धोनी का छक्का। धोनी के उस छक्के के बाद गेंद मैदान से बाहर चली गई और हमें नई गेंद मिली। इस नई गेंद से गेंदबाजी करना आसान था और यश दयाल ने कमाल की गेंदबाजी की।’ तो आप समझ ही गए ना..! वैसे माही का बाउंड्री पार सिक्सर होता ही कमाल का है…जीत तो दिलाता ही है। फिर चाहे वह उनकी खुद की टीम हो या उनकी विरोधी टीम…!