मुख्यपृष्ठनए समाचारमेरा बाप भी भ्रष्टाचार खत्म नहीं कर सकता! ...राजस्थान में मनरेगा अधिकारी...

मेरा बाप भी भ्रष्टाचार खत्म नहीं कर सकता! …राजस्थान में मनरेगा अधिकारी ने खोली भाजपा सरकार की पोल

सामना संवाददाता / जयपुर
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार को बने हुए कुछ ही महीने हुए हैं और उसकी पोल खुलने लगी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भाजपा सरकार के अधिकारी भ्रष्टाचार को लेकर कहते नजर आ रहे हैं कि मेरा बाप भी भ्रष्टाचार को खत्म नहीं कर सकता।
वीडियो में साफ तौर पर फलोदी जिले के विकास अधिकारी यह बोल रहे हैं, ‘मनरेगा में भ्रष्टाचार मैं तो क्या, मेरा बाप भी नहीं खत्म कर सकता है’। इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद मनरेगा में भ्रष्टाचार का मुद्दा एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। विकास अधिकारी ने कहा कि मनरेगा के द्वारा ग्रामीणों को रोजगार दिया जाता है। मनरेगा में भ्रष्टाचार को लेकर कई बार सवाल उठते आए हैं, लेकिन इस बार तो अधिकारी ने स्वयं प्रमाण देते हुए कहा कि मेरे ऊपर वाले अधिकारियों के पास भी चले जाओ तो भी कुछ नहीं होना है।
उसने आगे कहा कि वो आप लोगों से चिकनी चुपड़ी बातें कर आपको गुमराह कर भेज देंगे और ज्यादा से ज्यादा आप लोगों की एक फोटो मीडिया में छप जाएगी, जिससे आपका कुछ नहीं हो सकेगा। विकास अधिकारी भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत करने आए कुछ ग्रामीणों से बात कर रहे थे कि भ्रष्टाचार का नाम आते ही वह फूट पड़े और उन्होंने कहा कि यह बाबू सिस्टम में बैठे जो लोग हैं, सफेद कुर्ते वाले और जनता के बीच कड़ी होते हैं। इनमें भ्रष्टाचार को लेकर निराशा और फ्रस्ट्रेशन भरा भाव है, जो चिंताजनक है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऊपर क्या चल रहा है। उससे भी वह अवगत है सभी सोच रहे हो कि ईमानदारी से सब खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता खुद भ्रष्टाचार कर रही है।

अन्य समाचार