गजेंद्र भंडारी
राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के विभिन्न राज्यों में धुआंधार चुनावी दौरे जारी हैं। शर्मा फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवास करते हुए लोगों से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील कर रहे हैं। सोमवार को जहां मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के समर्थन में सार्वजनिक सभा की, वहीं आज उनका पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सेहरावत और दिल्ली दक्षिण लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में रोड शो करने का कार्यक्रम है। सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा कि दिल्ली की लोकसभा की सातों सीटें जीतेंगे तो हम ही, लेकिन आनेवाले समय में दिल्ली में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी। वहीं दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के नाटक को जान गई है। एक तरफ पंजाब में वे कांग्रेस से लड़ रहे हैं, वहीं दिल्ली और हरियाणा में दोस्ती निभा रहे हैं।
वादा था बिजली देने का हो रही कटौती
राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती ने जनता की परेशानी बढ़ा दी है। उत्पादन और डिमांड में १५०० से २५०० मेगावाट तक अंतर आ गया है, जिससे ग्रामीण इलाकों के बाद अब छोटे शहरों में भी अघोषित रूप से बिजली कटौती की जा रही है। बिजली कटौती पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने चिंता जताते हुए बड़ा बयान दिया। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सभी जिलों से अघोषित बिजली कटौती की शिकायतें आ रही हैं। भाजपा ने घोषणा पत्र में २४ घंटे घरेलू बिजली का वादा किया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दावा कर रहे हैं कि घोषणा पत्र के ४५ फीसदी वादे पूरे कर दिए परंतु ये दावा पूरी तरह हवा-हवाई साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री को ६ माह से जारी भारत भ्रमण छोड़कर प्रदेश की जनता की ओर देखना चाहिए, जो इस गर्मी में बिजली कटौती से त्रस्त है। प्रदेश में पिछले दिनों में २२० केवी जीएसएस के कई फीडर पर आधे से ढाई घंटे तक कटौती की गई है। खास यह है कि डिमांड पूरी करने के लिए ऊर्जा विकास निगम एक्सचेंज से हर दिन ५ से ६ करोड़ यूनिट महंगी बिजली खरीद रहा है। पिछले आठ दिन में ३८ करोड़ यूनिट बिजली खरीदी गई।